12 बजे या 9 बजे..Panchayat Season 4 कितने बजे आएगी? खुद विकास ने बताया, देखने के लिए अभी से कर लें ये काम

12 बजे या 9 बजे..Panchayat Season 4 कितने बजे आएगी? खुद विकास ने बताया, देखने के लिए अभी से कर लें ये काम

Panchayat Season 4 का इंतजार हर कोई कर रहा है. गांव की सादगी, पात्रों की गहराई और छोटे-छोटे किस्सों से दिल जीत लेने वाला शो Panchayat अब अपने चौथे सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है. इसका ट्रेलर अभी से ट्रेंड हो रहा है. फैन्स के वोट के बाद इसकी रिलीज डेट को पीछे कर दिया गया.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

पहले इसको जुलाई में लॉन्च किया जाना था. लेकिन फैन की वोटिंग के बाद पंचायत का सीजन 4 अब 24 जून 2025 को प्रीमियर होगा. इसको Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जाएगा. जो दर्शक पिछले तीन सीजन से जुड़े रहे हैं, उन्हें एक बार फिर Phulera की गलियों में वही पुराना अपनापन और नई कहानियों का तड़का देखने को मिलेगा.

Panchayat के पुराने सीजन

Panchayat की शुरुआत एक सिंपल स्टोरी से हुई थी. एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक त्रिपाठी की, जिसे सरकारी नौकरी के तहत फुलेरा नाम के गांव में ग्राम सचिव की पोस्ट मिलती है. शहर के लड़के के लिए गांव की लाइफ पहले असहज होती है, लेकिन धीरे-धीरे वही उसकी असली पहचान बन जाती है. गांव की समस्याएं, सरकारी तंत्र की उलझनें और इंसानी रिश्तों की मासूमियत शो हर सीजन में इसे और गहराई से दिखाता रहा है.

Season 3 के आखिरी एपिसोड ने कई सवाल अधूरे छोड़े थे जो अब Season 4 में जवाब बनकर सामने आएंगे. Season 4 की स्टार कास्ट और टीम वही पुरानी है. इसमें आपको अभिषेक त्रिपाठी के अलावा नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय अपनी एक्टिंग से दिल जीतते दिखेंगे.

Panchayat Season 4 की स्ट्रीमिंग

Panchayat Season 4 एक बार फिर से अपने पुराने प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर रिलीज होगी. अच्छी बात है कि पूरी सीरीज को एक साथ रिलीज किया जाएगा. इससे आप सीरीज के रिलीज होने के साथ बिंच वॉच कर सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इसमें इस बार कुल 8 एपिसोड होंगे.

Panchayat Season 4 के रिलीज टाइम की बात करें तो शो में विकास का किरदार निभा रहे चंदन रॉय ने साफ कर दिया है कि इसको आप 24 जून को रात से ही देख सकते हैं. यानी रात 12 बजते ही यह सीरीज स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगी. उन्होंने एक पॉडकास्ट में चर्चा के दौरान इसकी जानकारी दी.

Panchayat Season 4 देखने के लिए क्या करें?

अगर आपके पास Amazon Prime की मेंबरशिप है तो 24 जून 2025 को बस लॉग इन कीजिए और फुलेरा गांव में एक बार फिर दाखिल हो जाइए. जो नए हैं, उनके लिए Amazon Prime का मंथली या सालाना सब्सक्रिप्शन का आसान विकल्प मौजूद है. हालांकि, टेलीकॉम कंपनियां भी अपने कई प्लान्स के साथ Amazon Prime की मेंबरशिप ऑफर करती है.

यह भी पढ़ें: हर घर में मिलती है ये 1 रुपये वाली चीज, कूलर में बर्फ के साथ डाल दें, AC हो जाएगा फेल! फेकेगा बर्फीली हवा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo