OTT Releases: Stranger Things का इमोशनल गुड बाय से लेकर कॉमेडी और थ्रिलर तक.. इस हफ्ते रिलीज होने वाली टॉप सीरीज

OTT Releases: Stranger Things का इमोशनल गुड बाय से लेकर कॉमेडी और थ्रिलर तक.. इस हफ्ते रिलीज होने वाली टॉप सीरीज

OTT This Week: क्या आप इस हफ्ते बिंज-वॉच करने के लिए कुछ नया ढूंढ रहे हैं? यह हफ्ता एंटरटेनमेंट का डबल डोज लेकर आया है. एक तरफ जहाँ Stranger Things के फैंस के लिए एक इमोशनल गुडबाय की शुरुआत है, वहीं दूसरी तरफ Golden Globes की चमक-धमक आपका इंतजार कर रही है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगर आप देसी थ्रिलर और कॉमेडी के शौकीन हैं, तो इमरान हाशमी और ममूटी जैसे सुपरस्टार्स अपनी नई फिल्मों के साथ तैयार हैं. क्राइम, ड्रामा, कॉमेडी और अवार्ड्स, इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है. चलिए डालते हैं एक नजर इन टॉप रिलीज पर.

One Last Adventure: The Making of Stranger Things 5

Netflix पर 12 जनवरी, 2026 को रिलीज हुई यह डॉक्यूमेंट्री फैंस के लिए किसी इमोशनल रोलरकोस्टर से कम नहीं है. यह डॉक्यूमेंट्री Stranger Things 5 की मेकिंग का एक एक्सक्लूसिव बिहाइंड-द-सीन्स लुक देती है. यह कास्ट और क्रिएटर्स की जर्नी को कैप्चर करती है जब वे इस बिलवेड सीरीज के फाइनल चैप्टर के लिए तैयारी कर रहे होते हैं. अगर आप इस शो के फैन हैं, तो यह आपके लिए मस्ट-वॉच है.

83rd Annual Golden Globe Awards

एंटरटेनमेंट की दुनिया की सबसे बड़ी रातों में से एक, 83rd Golden Globe Awards को आप JioHotstar पर देख सकते हैं. यह इवेंट 12 जनवरी, 2026 को स्ट्रीम हुआ. यह सेरेमनी साल की बेस्ट फिल्म्स और टेलीविजन शोज को सेलिब्रेट करती है. इसमें आपको स्टार-स्टडेड अपीयरेंस, मेमोरेबल स्पीचेस, स्टनिंग रेड-कार्पेट मोमेंट्स और अलग-अलग कैटेगरीज में फियर्स कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा.

Taskaree: The Smuggler’s Web

क्राइम और थ्रिलर के दीवानों के लिए Netflix लाया है Taskaree: The Smuggler’s Web. 14 जनवरी, 2026 को रिलीज हुई इस सीरीज में इमरान हाशमी लीड रोल में हैं. यह इंडियन क्राइम थ्रिलर एक शार्प कस्टम्स ऑफिसर की कहानी है जो मेजर एयरपोर्ट्स पर इंटरनेशनल स्मगलिंग नेटवर्क्स से भिड़ता है. इस दौरान वह कई डेंजरस सिंडिकेट्स का पर्दाफाश करता है.

Kalamkaval

साउथ इंडियन सिनेमा के लेजेंड ममूटी की नई फिल्म Kalamkaval अब SonyLiv पर अवेलेबल है. 16 जनवरी, 2026 को रिलीज हुई यह मलयालम एक्शन थ्रिलर अर्ली 2000s के केरल में सेट है. कहानी एक सीजन्ड ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है जो मिसिंग विमेन और सीरियल मर्डर्स से जुड़ी एक कॉम्प्लेक्स इन्वेस्टिगेशन में मदद करता है. सस्पेंस और एक्शन का यह कॉम्बिनेशन आपको सीट से बांधे रखेगा.

Mastiii 4

अगर आप लाइट-हार्टेड कॉमेडी और एडल्ट ह्यूमर पसंद करते हैं, तो ZEE5 पर 16 जनवरी, 2026 को रिलीज हुई Mastiii 4 देख सकते हैं. यह पॉपुलर फ्रेंचाइजी का चौथा इंस्टॉलमेंट है. फिल्म तीन शादीशुदा दोस्तों को फॉलो करती है जो अपनी लाइफ में एक्साइटमेंट की तलाश कर रहे हैं. उनकी यह तलाश उन्हें कॉमिक केओस और मजेदार सिचुएशंस में डाल देती है.

यह भी पढ़ें: धमाकेदार कमाई के बाद OTT पर आई साउथ की दमदार मूवी, एक साथ दो-दो टाइमलाइन की कहानी, IMDb पर 9.4 रेटिंग

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo