OTT पर इस हफ्ते एक्शन ही एक्शन, Mirai समेत कई जबरदस्त फिल्में हो रही रिलीज, एक का इंतजार तो काफी समय से, देखें लिस्ट

OTT पर इस हफ्ते एक्शन ही एक्शन, Mirai समेत कई जबरदस्त फिल्में हो रही रिलीज, एक का इंतजार तो काफी समय से, देखें लिस्ट

OTT This Week: OTT प्लेटफॉर्म्स ने इस हफ्ते आपके मनोरंजन का पूरा इंतजाम कर लिया है. इस हफ्ते एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस का जबरदस्त कॉकटेल देखने को मिलेगा. ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की बड़ी एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) आज OTT पर आ रही है. इसके अलावा, महाभारत पर बनी बहुप्रतीक्षित एनिमेटेड सीरीज ‘कुरुक्षेत्र’ (Kurukshetra) भी OTT पर आने वाली है. आइए, देखते हैं इस हफ्ते की टॉप OTT रिलीज लिस्ट.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Netflix पर इस हफ्ते

War 2 (रिलीज: 9 अक्टूबर): जिस फिल्म का OTT पर बेसब्री से इंतजार था, वह आज रिलीज हो गई है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. YRF स्पाईवर्स की यह छठी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन अब देखना यह है कि क्या इसे OTT पर दर्शक मिलते हैं या नहीं.

Kurukshetra (रिलीज: 10 अक्टूबर): महाभारत को एक बिल्कुल नए अंदाज में देखने के लिए तैयार हो जाइए. ‘कुरुक्षेत्र’ एक शानदार एनिमेटेड सीरीज है जो 18-दिवसीय युद्ध को 18 प्रमुख योद्धाओं के दृष्टिकोण से दिखाती है. हर एपिसोड एक किरदार की नैतिक दुविधाओं और लड़ाइयों की पड़ताल करेगा.

Boots (रिलीज: 9 अक्टूबर): यह सीरीज ‘द पिंक मरीन’ नामक एक शक्तिशाली संस्मरण पर आधारित है. कहानी कैमरून नाम के एक समलैंगिक युवक की है जो अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ अमेरिकी मरीन में शामिल हो जाता है.

The Smashing Machine (रिलीज: 10 अक्टूबर): इस बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन एक मिक्स्ड मार्शल आर्ट फाइटर मार्क केर की भूमिका में हैं, जबकि एमिली ब्लंट उनकी गर्लफ्रेंड की भूमिका निभा रही हैं.

The Woman in Cabin 10 (रिलीज: 9 अक्टूबर): यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है जिसमें कीरा नाइटली मुख्य भूमिका में हैं. यह रूथ वेयर की 2016 की किताब पर आधारित है.

JioHotstar पर क्या है खास?

Mirai (रिलीज: 10 अक्टूबर): तेलुगु स्टार तेजा सज्जा की सुपरहीरो फिल्म ‘मिराई’ थिएटर्स में ब्लॉकबस्टर रही थी और अब यह डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है. फिल्म ने अपने एपिक एक्शन, पौराणिक कहानी और शानदार विजुअल इफेक्ट्स से दर्शकों को प्रभावित किया था.

Search: The Naina Murder Case (रिलीज: 10 अक्टूबर): इस फिल्म में शानदार एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा, ACP संयुक्ता दास की भूमिका निभा रही हैं. वह एक किशोर लड़की नैना की भयानक मौत के मामले में उलझ जाती है. यह आखिरी केस उसे हर मोड़ पर भयावह सच्चाइयों का सामना करने के लिए मजबूर करता है.

यह भी पढ़ें: BSNL को लेकर बड़ी खबर… खतरे में Airtel-Jio-Vi की गद्दी! बस इतने दिन में शुरू हो जाएगी 5G सर्विस

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo