OTT This Week: Dhurandhar समेत इन थ्रिलर मूवी को देखें घर बैठें, लिस्ट देख आज ही कर लेंगे वीकेंड प्लान, दूसरी वाली भी जबरदस्त
OTT Releases This Week: क्या आप भी इस वीकेंड घर पर बैठकर रजाई में दुबकना चाहते हैं और टीवी रिमोट हाथ में लेकर कुछ नया देखना चाहते हैं? अगर हाँ, तो यह हफ्ता आपके लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जासूसी थ्रिलर से लेकर ‘ब्रिजर्टन’ (Bridgerton) के रोमांस तक, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन की बाढ़ आने वाली है. हमने आपके लिए चुनी हैं वो खास फिल्में और वेब सीरीज जो इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं.
SurveyDhurandhar
Ranveer Singh पहली बार ओटीटी पर धमाका करने आ रहे हैं. फिल्म में वह एक अंडरकवर RAW एजेंट बने हैं जो कराची के क्रिमिनल और पॉलिटिकल नेटवर्क में घुसकर काम कर रहा है. यह एक हाई-वोल्टेज स्पाई एक्शन थ्रिलर है.
- कहाँ देखें: Netflix
- तारीख: 30 जनवरी, 2026
Daldal
अगर आपको क्राइम थ्रिलर पसंद है, तो Bhumi Pednekar की यह सीरीज मिस न करें. इसमें वह डीसीपी रीता फरेरा (DCP Rita Ferreira) का किरदार निभा रही हैं, जो एक खूंखार सीरियल किलर के पीछे पड़ी है. यह सीरीज एक मशहूर किताब ‘भेंडी बाज़ार’ पर आधारित है.
- कहाँ देखें: Amazon Prime Video
- तारीख: 30 जनवरी, 2026
Bridgerton Season 4
रोमांस और ड्रामा के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. नेटफ्लिक्स की सबसे लोकप्रिय सीरीज में से एक ‘ब्रिजर्टन’ का चौथा सीजन आ रहा है. इस बार कहानी बेनेडिक्ट ब्रिजर्टन (Benedict Bridgerton) की लव लाइफ पर फोकस करेगी.
- कहाँ देखें: Netflix
- तारीख: 29 जनवरी, 2026
Vaa Vaathiyaar
यह तमिल फिल्म एक पुलिसवाले ‘रामू’ की कहानी है, जो अपने दादा की तरह MGR का फैन है. पहले वह एक भ्रष्ट पुलिसवाला होता है, लेकिन बाद में हालात उसे एक सच्चा हीरो और विजिलांटे (vigilante) बना देते हैं. इसमें जबरदस्त एक्शन और इमोशन है.
- कहाँ देखें: Amazon Prime Video
- तारीख: 28 जनवरी, 2026
Gustaakh Ishq
सिनेमाघरों के बाद अब यह रोमांटिक ड्रामा ओटीटी पर आ गया है. Fatima Sana Shaikh और Vijay Varma स्टारर इस फिल्म में प्यार और तकरार की एक अलग ही दुनिया दिखाई गई है.
- कहाँ देखें: JioHotstar
- तारीख: 27 जनवरी, 2026
Champion
यह तेलुगु फिल्म 1947 के हैदराबाद की पृष्ठभूमि पर बनी है. कहानी एक फुटबॉलर की है जिसका सपना लंदन में खेलना है, लेकिन वह आजादी की लड़ाई और विद्रोह में फंस जाता है.
- कहाँ देखें: Netflix
- तारीख: 29 जनवरी, 2026
यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट और नेटवर्क के लोग भेज रहे मैसेज, जैक डोर्सी के इस ऐप ने ईरान और युगांडा में मचाई धूम, ऐसे करता है काम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile