Maharani Season 4 की रिलीज टाइमलाइन, स्टोरी और बाकी डिटेल्स, देखकर अच्छे से समझ पाएंगे बिहार की राजनीति, नोट कर लें ये बात
Maharani Season 4 Release: Bihar चुनाव का ऐलान हो गया है. ऐसे में राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे को बिहार पर कई वेब-सीरीज और मूवी बन चुकी हैं लेकिन एक वेब-सीरीज काफी चर्चा में रही है. इस वेब-सीरीज की लोकप्रियता की वजह से ही इसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं. इसका चौथा सीजन भी जल्द आने वाला है.
Surveyहम बात कर रहे हैं लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के ऊपर बनी वेब-सीरीज Maharani की. इसके तीन सीजन में आपने बिहार की राजनीति में चूल्हा-चौका संभालने वाली रानी भारती के ‘महारानी’ बनने का सफर तो आपने देख लिया, लेकिन अब उनकी कहानी बिहार से निकलकर लंदन तक पहुंचने वाली है.
हुमा कुरैशी की सुपरहिट वेब सीरीज ‘महारानी’ (Maharani) के चौथे सीजन की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है और यह जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है. इस बार कहानी में एक नई एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है और कहा जा रहा है कि मामला कोहिनूर हीरे तक भी पहुंच सकता है. आइए आपको Maharani Season 4 की लॉन्च टाइमलाइन से लेकर बाकी डिटेल्स बताते हैं.
SonyLIV पर पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज में रानी भारती की मुख्य भूमिका निभाने वाली हुमा, महारानी के आगामी अध्याय के बारे में कई अपडेट शेयर कर रही हैं. उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स ने संकेत दिया है नया सीजन बस आने ही वाला है.
कब रिलीज होगा ‘Maharani Season 4’?
SonyLIV ने यह तो कन्फर्म कर दिया है कि हुमा कुरैशी की यह पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज जल्द ही आ रही है, लेकिन अभी तक किसी ऑफिशियल रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो ‘महारानी सीजन 4’ 2025 के अंत तक प्रीमियर हो सकता है. जैसा कि आप जानते हैं, पिछले सभी सीजन की तरह, यह भी SonyLIV पर स्ट्रीम होगा.
Maharani Season 4 की कहानी
अब बात करते हैं कहानी की, जो इस बार और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाली है. चौथा सीजन बिहार की राजनीति की जटिलताओं में और गहराई से उतरेगा, क्योंकि इसमें रानी भारती अपने राज्य और आम लोगों को विभिन्न राजनीतिक खतरों से बचाने के लिए दृढ़ है. आगामी सीजन में, रानी भारती अपने राजनीतिक करियर को बिहार की सीमाओं से आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगी, और संभावित रूप से दिल्ली में राष्ट्रीय राजनीति में रानी की के कद का पता लगाएगी.
कौन-कौन से नए और पुराने चेहरे आएंगे नजर?
महारानी की सफलता में इसकी दमदार कास्ट का भी बड़ा हाथ है. सीजन 4 में हुमा कुरैशी तो रानी भारती के रूप में लौट ही रही हैं, लेकिन इस बार कास्ट में एक नया और दमदार नाम भी जुड़ गया है – श्वेता बसु प्रसाद. हालांकि, उनके किरदार को अभी गुप्त रखा गया है. इनके अलावा, सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुसरुती, और इनामुल्हाक जैसे आपके पसंदीदा एक्टर्स भी अपनी-अपनी भूमिकाओं में वापसी करने के लिए तैयार हैं.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile