IMDb पर धांसू रेटिंग वाली ‘मर्डर मिस्ट्री’ ने उड़ा रखा है गर्दा, कभी दर्शकों को समझ नहीं आई थी कहानी..कहाँ देखें ये बेस्ट थ्रिलर

HIGHLIGHTS

IMDb 7.6 के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, बाद में बनी कल्ट मर्डर मिस्ट्री।

सुशांत सिंह राजपूत की सबसे अलग और डार्क परफॉर्मेंस, आज भी अंडररेटेड।

सीक्वल प्लान हुआ था लेकिन रद्द, सुशांत के निधन के बाद प्रोजेक्ट बंद।

IMDb पर धांसू रेटिंग वाली ‘मर्डर मिस्ट्री’ ने उड़ा रखा है गर्दा, कभी दर्शकों को समझ नहीं आई थी कहानी..कहाँ देखें ये बेस्ट थ्रिलर

मर्डर मिस्ट्री सिनेमा की शुरुआत से ही दर्शकों के बीच एक लोकप्रिय जॉनर रहा है और बॉलीवुड में भी इस शैली को समय-समय पर सराहना मिली है। लेकिन साल 2015 में रिलीज हुई एक ऐसी ही फिल्म, जिसे आज IMDb पर 7.6 की दमदार रेटिंग मिली हुई है, अपने रिलीज के वक्त बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। हम बात कर रहे हैं Detective Byomkesh Bakshy फिल्म की! इसे आज भी बॉलीवुड की सबसे अंडररेटेड फिल्मों में गिना जाता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

मुख्य किरदार में कौन था और कास्ट की फुल डिटेल्स!

इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता Sushant Singh Rajput ने लीड रोल निभाया था। उनके साथ फिल्म में Anand Tiwari, Neeraj Kabi, Swastika Mukherjee और Meiyang Chang नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन और लेखन Dibakar Banerjee ने किया था, जबकि इसे Yash Raj Films और Dibakar Banerjee Productions के बैनर तले co-produce किया गया था।

क्या है फिल्म का कहानी और इसका प्लॉट?

फिल्म की कहानी एक युवा और तेज-तर्रार जासूस ब्योमकेश के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कॉलेज से निकलते ही एक केमिस्ट भुवन के रहस्यमयी गायब होने की जांच वाले केस को अपने हाथों में ले लेता है। भुवन के बेटे अजित की मदद से जब ब्योमकेश इस केस की परतें खोलता है, तो मामला धीरे-धीरे एक बड़े षड्यंत्र की ओर बढ़ता है, जो उस दौर की कलकत्ता को हिला देने वाला है। फिल्म का नॉयर टोन, डार्क विजुअल्स और स्लो-बर्न इन्वेस्टिगेशन इसे आम बॉलीवुड थ्रिलर से अलग बनाते हैं।

हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे, लेकिन यह दर्शकों से उस समय कनेक्ट नहीं कर पाई और बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का सीक्वल प्लान किया गया था, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के अचानक निधन के बाद इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह रद्द कर दिया गया। कहा जाता है कि डायरेक्टर Dibakar Banerjee इस फ्रेंचाइज़ी को आगे बढ़ाना चाहते थे, लेकिन परिस्थितियों ने इजाजत नहीं दी।

आज, सालों बाद, Detective Byomkesh Bakshy OTT पर गर्दा उड़ा रही है, इसे रिलीज के लंबे समय के बाद आज फिर से कामयाबी मिल रही है, और यह अपनी एक अलग ही पहचान बना रही है, यह एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री है जो अपने समय से आगे थी और जिसे समझने में दर्शकों को देर लग गई।

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 27 मिनट की ये फिल्म है सस्पेंस का खजाना, याद दिला देगी Maharaja वाला थ्रिलर, IMDb ने दी 8 रेटिंग

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo