Kohrra 2 OTT Release: दिमाग फाड़ मर्डर मिस्ट्री लेकर आ रहे बरुण सोबती और मोना सिंह, जानें कब होगी रिलीज़

Kohrra 2 OTT Release: दिमाग फाड़ मर्डर मिस्ट्री लेकर आ रहे बरुण सोबती और मोना सिंह, जानें कब होगी रिलीज़

लोकप्रिय क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ ‘कोहरा’ अपने बहुप्रतीक्षित दूसरे सीज़न के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सीज़न 2 की घोषणा के बाद से ही दर्शक लगातार इसके अपडेट का इंतज़ार कर रहे थे। अब नेटफ्लिक्स इंडिया ने आखिरकार इसकी रिलीज़ डेट का खुलासा कर दिया है और साथ ही एक नया पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें मोना सिंह और बरुन सोबती नज़र आ रहे हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

‘कोहरा सीज़न 2’ कब और कहां देखें

नेटफ्लिक्स इंडिया के अनुसार, कोहरा सीज़न 2 की स्ट्रीमिंग 11 फरवरी 2026 से शुरू होगी। इस घोषणा के साथ जारी किया गया पोस्टर सीज़न के गंभीर और रहस्यमय माहौल की झलक देता है। पोस्टर में मोना सिंह और बरुन सोबती बेहद गंभीर अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं, जिससे संकेत मिलता है कि कहानी एक गहन और तनावपूर्ण जांच के इर्द-गिर्द घूमने वाली है। पोस्टर साझा करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, “धुंध में सच खो जाता है। आइए इस नए शहर में सच को ढूंढने। देखें कोहरा 2, मोना सिंह और बरुन सोबती के साथ, 11 फरवरी से केवल नेटफ्लिक्स पर।” इसके साथ बरुन सोबती के किरदार से जुड़ा एक पत्र भी साझा किया गया, जिससे उनके कैरेक्टर के आगे के सफर की झलक मिलती है।

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

क्या है नई मर्डर मिस्ट्री

सीज़न 2 में दर्शकों को एक नई और पहले से कहीं ज़्यादा डरावनी हत्या की गुत्थी देखने को मिलेगी। कहानी की शुरुआत एक सनसनीखेज़ घटना से होती है, जहां एक महिला की बेरहमी से हत्या कर उसके शव के टुकड़े उसके ही भाई के घर से बरामद होते हैं। यह घटना पूरे शहर को हिला कर रख देती है और पुलिस को रहस्यों के जाल में खींच ले जाती है।

इस सीज़न में बरुन सोबती असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर अमरपाल गरुंडी की भूमिका निभा रहे हैं, जिनका तबादला जगराना से दलेरपुरा पुलिस स्टेशन में होता है। यहां वह मोना सिंह द्वारा निभाए गए किरदार धनवंत कौर के अंडर काम करते हैं, जो एक सख्त और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं। दोनों के काम करने के तरीके अलग हो सकते हैं, लेकिन सच तक पहुंचने की जिद उन्हें एक ही दिशा में आगे बढ़ाती है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, कहानी उनके निजी दर्द, अधूरे जख्मों और उलझे रिश्तों को भी सामने लाती है, यह दिखाते हुए कि अतीत कभी पूरी तरह पीछे नहीं छूटता।

शो-रनर सुदीप शर्मा ने क्या कहा

शो के शो-रनर और निर्देशक सुदीप शर्मा ने बताया कि पहले सीज़न में टीम ने लोगों और समय के बीच छिपे तनावों को बारीकी से दिखाने की कोशिश की थी, और दूसरा सीज़न भी उसी भावनात्मक गहराई को आगे बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि इस बार भी पंजाब की ज़मीनी हकीकत को सच्चाई के साथ पेश किया गया है, जहां किरदार स्थानीय होने के साथ-साथ देशभर में देखी जाने वाली वास्तविकताओं से जुड़े हैं। उनके मुताबिक, यह सीज़न भावनाओं का उतार-चढ़ाव है और मोना सिंह व बरुन सोबती ने अपने-अपने किरदारों में बेहतरीन काम किया है।

यह भी पढ़ें: Amazon Republic Day Sale कल हो रही खत्म, उससे पहले Galaxy S24 FE पर 26 हजार की छूट, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo