मिश्रा परिवार की नोकझोंक पर भारी पड़ती हैं ये सीरीज, IMDb पर मिली तोड़ू रेटिंग, पहली वाली तो आज ही देख डालें

मिश्रा परिवार की नोकझोंक पर भारी पड़ती हैं ये सीरीज, IMDb पर मिली तोड़ू रेटिंग, पहली वाली तो आज ही देख डालें

Gullak Like Web-Series: अगर आपको भी Gullak जैसी वेब-सीरीज पसंद आई है तो आप अकेले नहीं हैं. इस सीरीज को लोगों ने ढेर सारा प्यार दिया है. इसको IMDb पर भी शानदार रेटिंग मिली है. मिडिल क्लास के संघर्ष की कहानी को इस तरह दिखाया गया है कि लोग इससे अपने आपको रिलेट कर पा रहे हैं. अगर आपको भी गुल्लक पंसद आई हैं तो यहां पर आपको उसकी जैसी ही टॉप वेब-सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

पंचायत (Panchayat)

कहां देखें- Amazon Prime Video

इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है पंचायत का. इस सीरीज में गांव की सादगी और लोगों के बीच का अपनापन और राजनीति ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इसके अभी तक 4 सीजन आ चुके हैं. अभी पांचवा सीजन आने वाला है. इसमें भी हंसी का डबल डोज और शहरों से दूर की सादगी दिखाई गई है.

कोटा फैक्ट्री (Kota Factory)

कहां देखें- Netflix

‘पंचायत’ अगर गांव की कहानी है, तो ‘कोटा फैक्ट्री’ स्टूडेंट्स की. भारत के कोचिंग हब कोटा में सेट, यह ब्लैक-एंड-व्हाइट सीरीज इमोशनल होने के साथ-साथ मजेदार भी है. यह स्टूडेंट्स के संघर्ष, उनकी दोस्ती, सपनों और दबाव को बहुत ही रियलिस्टिक तरीके से दिखाती है. जिस तरह ‘पंचायत’ गांव की जिंदगी की सच्चाई दिखाती है, उसी तरह ‘कोटा फैक्ट्री’ कोचिंग की दुनिया का आईना है. इसके भरोसेमंद किरदार, मजेदार डायलॉग्स और हल्के-फुल्के अंदाज में दिया गया सोशल कमेंट्री इसे युवा दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर बनाता है.

ये मेरी फैमिली (Yeh Meri Family)

कहां देखें- Mx/Amazon miniTV

90 के दशक की यादें ताजा करनी हैं? तो ‘ये मेरी फैमिली’ आपके लिए है. यह सीरीज आपको सीधे आपके बचपन में ले जाएगी. 90 के दशक में सेट, यह शो एक 12 साल के बच्चे हर्षु गुप्ता की नजरों से परिवार, दोस्ती, और उस दौर की मासूमियत को दिखाता है. ‘पंचायत’ की तरह ही, यह शो भी अपनी सादगी, अपनेपन और भरोसेमंद कहानी पर टिका है. इसके मजेदार डायलॉग्स और दिल को छू लेने वाली कहानी भारतीय पारिवारिक जीवन के सार को खूबसूरती से दर्शाती है. इसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी.

चाचा विधायक हैं हमारे (Chacha Vidhayak Hain Humare)

कहां देखें- Amazon Prime Video

स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान का यह शो एक हल्की-फुल्की कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है. कहानी रॉनी नाम के एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इंदौर में रहता है और झूठ बोलता है कि उसके चाचा विधायक हैं. ‘पंचायत’ के फैंस, जिन्हें छोटे शहरों का ह्यूमर और भरोसेमंद कहानी पसंद है, उन्हें यह शो भी पसंद आएगा. इसमें मासूमियत के साथ तीखी कॉमेडी का मिश्रण है, जो इसे एक मजेदार और आसान वॉच बनाता है.

हॉस्टल डेज़ (Hostel Daze)

कहां देखें- Amazon Prime Video

कॉलेज हॉस्टल की जिंदगी मजेदार, शरारतों से भरी और थोड़ी अराजक होती है, है न? ‘हॉस्टल डेज़’ इसी जिंदगी को परफेक्टली दिखाता है. यह चार दोस्तों की कहानी है जो इंजीनियरिंग हॉस्टल में अपनी नई जिंदगी को नेविगेट करते हैं. दोस्ती, क्रश, आजादी, और हॉस्टल की जुगाड़बाजी – यह सब कुछ आपको इसमें देखने को मिलेगा. ‘पंचायत’ की तरह ही, यह सीरीज भी अपनी रिलेटेबिलिटी और स्लाइस-ऑफ-लाइफ कॉमेडी के लिए जानी जाती है. यह स्टूडेंट्स और एडल्ट्स, दोनों के लिए एक ताजा और नॉस्टैल्जिक वॉच है.

लाखों में एक (Laakhon Mein Ek)

कहां देखें- Amazon Prime Video

स्टैंड-अप कॉमेडियन बिस्वा कल्याण रथ द्वारा क्रिएट की गई यह सीरीज थोड़ी अलग है, लेकिन इसमें भी ‘पंचायत’ जैसा ही रियलिज्म और ह्यूमर है. इसका पहला सीजन एक ऐसे लड़के की कहानी है जो IIT की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर जाता है, जबकि दूसरा सीजन एक युवा डॉक्टर पर केंद्रित है जिसे एक गांव में पोस्टिंग मिलती है. यह सीरीज छोटे शहरों के युवाओं पर पड़ने वाले सामाजिक और शैक्षिक दबावों पर एक मजाकिया लेकिन गहरा कटाक्ष करती है. सटायर, भरोसेमंद संघर्ष और जमीन से जुड़े किरदार इसे एक रिफ्रेशिंग और सोचने पर मजबूर करने वाली हल्की-फुल्की वॉच बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: बनराकस-बिनोद से भी ज्यादा दमदार हैं ये वेब-सीरीज, हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट, ये 5 शो जीत लेंगी दिल, IMDb पर फाड़ू रेटिंग

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo