Stree से भी ज्यादा हंसाती हैं ये 5 फिल्में, डरा-डरा कर निकाल देती है हंसी, दर्द करने लगेगा जबड़ा!

Stree से भी ज्यादा हंसाती हैं ये 5 फिल्में, डरा-डरा कर निकाल देती है हंसी, दर्द करने लगेगा जबड़ा!

OTT प्लेटफॉर्म्स पर हॉरर-कॉमेडी का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. दर्शकों को डर और हंसी का यह अनोखा मिक्स काफी पसंद आ रहा है. Netflix, Prime Video, Zee5 और JioHotstar जैसी स्ट्रीमिंग सर्विसेस पर अब कई नई और धमाकेदार हॉरर-कॉमेडी फिल्में आ चुकी हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

खासकर Munjya और स्त्री 2 जैसी रिलीज के बाद इस जॉनर को फिर से चर्चा में ला दिया है. वहीं, ‘स्त्री 3’ और ‘Munjya 2’ जैसी आने वाली फिल्में इस ट्रेंड को और मजबूत बना रही हैं. अगर आप भी डरते-डरते हंसना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं ऐसी ही 5 बेस्ट हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के बारे में, जिन्हें आप अभी OTT पर देख सकते हैं.

Munjya

प्लेटफॉर्म: JioHotstar

2024 की यह हिंदी हॉरर-कॉमेडी फिल्म मडॉक फिल्म्स यूनिवर्स की तीसरी कड़ी है. भारतीय लोककथाओं से प्रेरित ‘मुनज्या’ का कैरेक्टर पूरी तरह CGI टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है. फिल्म में हंसी और डर का तालमेल शानदार तरीके से दिखाया गया है. इस फिल्म के बाद ‘स्त्री यूनिवर्स’ को एक नया विस्तार मिला है.

Stree 2

प्लेटफॉर्म: Prime Video

2018 की ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री’ का सीक्वल है यह फिल्म. इसमें चंदेरी गांव में एक बार फिर डर का माहौल है लेकिन इस बार खौफ का नाम है सरकटा, एक बिना सर वाली आत्मा जो महिलाओं को अगवा कर रही है. फिल्म में डर के साथ भरपूर कॉमेडी और पुराने किरदारों की वापसी है, इसे देखने लायक बनाते हैं.

Conjuring Kannappan

प्लेटफॉर्म: Netflix

तमिल भाषा की यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म एक ऐसे ग्रुप की कहानी है जो एक भूतिया सपने में फंस जाता है. वहां से निकलने के लिए उन्हें कई अजीब परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है. फिल्म में शानदार विजुअल्स और ह्यूमर की भरपूर डोज है. फिल्म डराने के अलावा हंसाने का भी काम करती है.

Kakuda

प्लेटफॉर्म: Zee5

2024 में रिलीज हुई इस फिल्म में एक गांव की कहानी है जो एक रहस्यमय आत्मा ‘ककुड़ा’ से परेशान है. फिल्म में हंसी और रहस्य दोनों को बखूबी दर्शाया गया है. यह फिल्म OTT पर सीधी रिलीज हुई और इसे दर्शकों ने खासा पसंद किया. अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है तो आज ही इसको लिस्ट में शामिल कर लें.

Bhool Bhulaiyaa 3

प्लेटफॉर्म: Netflix

‘भूल भुलैया’ फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्साह रहा. हालांकि, ओरिजिनल फिल्म में अक्षय कुमार थे. दूसरे पार्ट की तरह इसमें भी कार्तिक आर्यन हैं. लेकिन फिर भी इस फिल्म के नाम की वजह से इसका क्रेज कम नहीं हुआ है. इस फिल्म को आज ही देखने का प्लान बना लें.

अगर आप डर के साथ हंसी भी पसंद करते हैं तो ये 5 फिल्में आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए. इन सभी फिल्मों में हॉरर, लोककथाएं और आधुनिक कॉमेडी का तगड़ा मिश्रण है. अच्छी बात है कि इन फिल्मों को आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बिना पुलिस वेरिफिकेशन के मिल जाएगा Passport, ऐसे करना होगा अप्लाई, जानें लें एक-एक बात

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo