टेंशन को कहें बाय-बाय! ये टॉप 5 कॉमेडी वेब-सीरीज देख पूरे परिवार की छूटेगी हंसी, हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द
Top Comedy Web-Series: नया साल आने वाला है तो ऐसे में क्यों न नए साल की शुरुआत लाफ्टर सीरीज के साथ की जाए. थकान और तनाव के बाद इन शो को देखते ही आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. कॉमेडी फिल्में और वेब सीरीज कठिन समय में भी हमारा मूड तुरंत ठीक कर सकती हैं. OTT पर ऐसी ही कई सीरीज उपलब्ध हैं जिनका मजा आप पूरे परिवार के साथ ले सकते हैं और जोर से ठहाके लगा सकते हैं. आइए आपको ऐसी ही 5 सीरीज के बारे में यहां पर बताते हैं.
SurveyChoona
अगर आप Heist और कॉमेडी का मिश्रण पसंद करते हैं, तो यह सीरीज आपके लिए है. IMDb पर इस सीरीज को 6.5 रेटिंग मिली है. इसको आप Netflix पर देख सकते हैं. इसमें आपको जिमी शेरगिल, मोनिका पंवार, नमित दास जैसे धुरधंर एक्टर्स नजर आएंगे.
साल 2023 में रिलीज हुई ‘चूना’ एक अनोखी हीस्ट कॉमेडी-ड्रामा है. कहानी एक बेहद पावरफुल और अंधविश्वासी राजनेता, शुक्ला जी के इर्द-गिर्द घूमती है. जब अलग-अलग पृष्ठभूमि के कुछ लोग जिन्हें ‘अंडरडॉग्स’ कहा जा सकता है, शुक्ला जी से बदला लेने के लिए एक साथ आते हैं, तो हंसी का तूफान आ जाता है.
Happy Family, Conditions Apply
इस सीरीज को भी आप बिंच वॉच कर सकते हैं. इसको IMDb पर 6.5 रेटिंग मिली है. इस सीरीज को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं. इसमें रत्ना पाठक शाह, राज बब्बर, अतुल कुलकर्णी, आयशा जुल्का नजर आएंगे.
जैसा कि नाम से पता चलता है, यह ढोलकिया परिवार की कहानी है, जहाँ चार पीढ़ियां एक ही छत के नीचे रहती हैं. रत्ना पाठक शाह और राज बब्बर जैसे दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी इसे खास बनाती है. यह शो एक डिसफंक्शनल फैमिली की खट्टी-मीठी नोकझोंक को दर्शाता है.
Panchayat
शायद ही कोई ऐसा हो जिसने ‘पंचायत’ का नाम न सुना हो. यह शो भारतीय वेब सीरीज के इतिहास में एक मील का पत्थर है. इसको IMDb पर 8.9 रेटिंग मिली है. इसको आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं. इसमें मुख्य कलाकार के रूप में जितेंद्र कुमार (जीतू भैया), रघुबीर यादव, नीना गुप्ता मौजूद हैं.
यह कहानी अभिषेक त्रिपाठी की है, जो इंजीनियरिंग करने के बाद बेहतर नौकरी न मिलने पर उत्तर प्रदेश के एक दूरदराज गाँव ‘फुलेरा’ में पंचायत सचिव बन जाता है. शो की खूबसूरती इसकी सादगी में है. गाँव की राजनीति, प्रधान जी और सचिव जी की जुगलबंदी, और “लौकी” जैसे साधारण विषयों पर बना ह्यूमर इसे मास्टरपीस बनाता है.
Gullak
लॉफ्टर और मिडिल क्लास की कहानी कहती यह सीरीज किसी खजाने से कम नहीं है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इसको IMDb पर 9.1 रेटिंग मिली है. इसको आप SonyLIV पर देख सकते हैं.
‘गुल्लक’ भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज में से एक है. यह कहानी है मिश्रा परिवार की संतोष (पिता), शांति (माँ), और उनके दो बेटे अन्नू और अमन. इस सीरीज का नैरेटर कोई इंसान नहीं, बल्कि घर के कोने में रखी एक ‘गुल्लक’ है. यह शो मिडिल क्लास फैमिली के उन किस्सों को दिखाता है जो हम सबने जिए हैं.
Sarabhai Vs Sarabhai
यह शो एक क्लासिक है और टीवी के बाद ओटीटी पर भी इसने अपनी बादशाहत कायम रखी है. इसको IMDb पर 9.0 रेटिंग मिली है. इसको आप JioHotstar पर देख सकते हैं. यह कहानी एक उच्च-वर्गीय गुजराती परिवार की है. शो का मुख्य आकर्षण माया साराभाई (रत्ना पाठक शाह) और उनकी मिडिल क्लास बहू मोनिशा (रूपाली गांगुली) के बीच की तकरार है.
माया का अपनी बहू को हर बात पर “मोनिशा, ये कितना मिडिल क्लास है!” कहना आज भी मीम जगत में अमर है. अपने विचित्र किरदारों जैसे कविताओं का शौकीन रोशेश और हमेशा बीच में फंसने वाला साहिल के साथ, यह शो कॉमेडी का गोल्ड स्टैंडर्ड है.
यह भी पढ़ें: ‘असली’ कॉलर नेम से लेकर सिम-बाइंडिंग तक..साल 2026 में दिखने लगेंगे मोबाइल में ये बड़े बदलाव, साफ-सुथरा एक्सपीरियंस
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile