IMDb पर 7.6 रेटिंग..अस्पताल से गायब हो जाता है नवजात बच्चा, सस्पेंस और थ्रिलर की बार है ये साउथ इंडियन फिल्म, जानें
अस्पताल को हम सबसे सुरक्षित जगह मानते हैं, लेकिन क्या हो अगर वहाँ से ही कोई नवजात बच्चा गायब हो जाए? और वो भी क्रिसमस की शाम को? मलयालम सुपरस्टार Nivin Pauly अपनी पिछली हिट के बाद एक बार फिर सस्पेंस और थ्रिलर का डोज लेकर आए हैं. उनकी नई फिल्म ‘Baby Girl’ एक ऐसे ही रहस्य पर बनी है, जिसने क्रिटिक्स का दिल तो जीत लिया है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत उम्मीद से थोड़ी धीमी रही है.
Surveyबॉक्स ऑफिस पर सुस्त शुरुआत
अपनी पिछली फिल्म ‘सर्वम माया’ की सफलता के बाद Nivin Pauly की नई फिल्म Baby Girl 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. उम्मीद थी कि यह फिल्म बंपर ओपनिंग लेगी, लेकिन पहले दिन इसका प्रदर्शन थोड़ा ठंडा रहा. फिल्म ने भारत में पहले दिन सिर्फ 75 लाख रुपये की कमाई की, जो निविन पॉली के स्टारडम के हिसाब से कम मानी जा रही है.
कहानी: अस्पताल का गहरा राज
फिल्म की कहानी तिरुवनंतपुरम के ‘गुड शेफर्ड हॉस्पिटल’ की है. क्रिसमस की पूर्व संध्या (Christmas Eve) पर अस्पताल से एक बच्चा चोरी हो जाता है. पुलिस की जांच की सुई अस्पताल के ही एक कर्मचारी सानल मैथ्यू (निविन पॉली) पर घूमती है. सानल खुद को निर्दोष साबित करने और उस व्यक्ति को ढूंढने निकलता है जिसने उसे इस जाल में फंसाया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बच्चा किसने चुराया और क्यों? क्या सानल असली अपराधी है या मोहरा? यह सस्पेंस फिल्म की जान है.
कास्ट और क्रू
फिल्म का निर्देशन अरुण वर्मा ने किया है और इसकी कहानी मशहूर राइटर जोड़ी बॉबी और संजय ने लिखी है. Nivin Pauly के अलावा फिल्म में Lijo Mol Jose और Abhimanyu Shammy Thilakan भी अहम किरदारों में हैं.
OTT पर कहां देखें?
अगर आप इसे थिएटर में नहीं देख पाते हैं, तो बाद में यह फिल्म OTT Play Premium पर स्ट्रीम होगी. हालांकि, अभी ओटीटी रिलीज की तारीख घोषित नहीं की गई है.
कैसा है रिस्पॉन्स?
भले ही कमाई धीमी हो, लेकिन जिन लोगों ने फिल्म देखी है उन्हें यह काफी पसंद आ रही है. IMDb पर इसे 7.6 की शानदार रेटिंग मिली है, जो बताता है कि कंटेंट में दम है.
यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट और नेटवर्क के लोग भेज रहे मैसेज, जैक डोर्सी के इस ऐप ने ईरान और युगांडा में मचाई धूम, ऐसे करता है काम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile