करवा चौथ पर पार्टनर के साथ बैठकर देखें ये वाली बॉलीवुड फिल्में, खुश हो जाएगी तबीयत

करवा चौथ पर पार्टनर के साथ बैठकर देखें ये वाली बॉलीवुड फिल्में, खुश हो जाएगी तबीयत

आज करवा चौथ का दिन है और पूरे उत्तर और पश्चिम भारत में प्यार और उत्साह का माहौल है। इस दिन सुहागन महिलाएं और जल्द ही दुल्हन बनने वाली लड़कियां अपने जीवनसाथी की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। व्रत का समापन चांद के दर्शन के बाद किया जाता है। हालांकि चांद का इंतजार लंबा और मुश्किल होता है, लेकिन अगर आप बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं तो यह वक्त बेहद मनोरंजक भी बन सकता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगर आप भी इस करवा चौथ पर व्रत रख रही हैं, तो इंतजार के इन पलों को आसान बनाने के लिए बॉलीवुड की 8 शानदार फिल्में जरूर देखें। ये फिल्में प्यार, रिश्ते और साथ के एहसास को और गहराई से महसूस कराती हैं।

Ham Aapke Hain Kaun

भावनाओं और रिश्तों से भरी इस पारिवारिक ड्रामा फिल्म में प्यार केंद्र में है। हम आपके हैं कौन..!, राजश्री प्रोडक्शंस की एक ऐसी फिल्म है जो हर पीढ़ी को जोड़ती है। परिवार, रिश्ते और त्यौहारों की गर्माहट को दिखाती यह फिल्म आज भी वीकेंड पर देखने लायक मानी जाती है।

Vivah

सूरज बड़जात्या की दुनिया में बसी यह फिल्म सादगी और पारिवारिक मूल्यों का खूबसूरत मेल है। विवाह में अमृता राव और शाहिद कपूर का पवित्र प्रेम दर्शकों के दिल को छू जाता है। फिल्म में अमृता का करवा चौथ का व्रत, शादी से पहले ही अपने प्रेमी के लिए रखना, इसे और खास बना देता है।

Kabhi Khushi Kabhie Gham

करण जौहर के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारतीय पारिवारिक रिश्तों और प्रेम की गहराई को बड़े ही शानदार तरीके से दर्शाती है। कभी खुशी कभी ग़म में तीन जोड़ों की कहानी एक साथ चलती है, और आखिर में प्यार सब पर भारी पड़ता है। यह फिल्म दिखाती है कि परिवार में प्यार ही सभी रिश्तों की डोर है।

यह भी पढ़ें: Amazon Diwali Sale 2025: सस्ते में सैमसंग के महंगे स्मार्टफोन कैसे पाएं? दिवाली 2025 की बेस्ट डील्स

Dilwale Dulhania Le Jayenge

बॉलीवुड रोमांस की परिभाषा बदलने वाली यह फिल्म आज भी लोगों के दिलों में बसी है। शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ने सिनेमा में प्यार का नया अध्याय लिखा। डीडीएलजे में सिमरन (काजोल) अपने प्रिय राज (शाहरुख खान) के लिए गुपचुप तरीके से करवा चौथ का व्रत रखती है, जबकि वे अभी शादीशुदा नहीं हैं। यह दृश्य आज भी दर्शकों की यादों में बसा हुआ है।

Hum Dil De Chuke Sanam

प्रेम त्रिकोण पर आधारित यह फिल्म बिना किसी नकारात्मकता के भावनाओं का संतुलन दिखाती है। ऐश्वर्या राय की नंदिनी का किरदार करवा चौथ के व्रत के समय सलमान खान के समीर और अजय देवगन के वानराज के बीच उलझा हुआ नजर आता है। हम दिल दे चुके सनम में प्रेम, त्याग और जिम्मेदारी का सुंदर संगम देखने को मिलता है।

Hum Saath Saath Hai

सूरज बड़जात्या की एक और पारिवारिक फिल्म हम साथ साथ हैं भारतीय पारिवारिक रिश्तों की खूबसूरती को उजागर करती है। यह मल्टीस्टारर फिल्म रंगों, भावनाओं और अपनत्व से भरपूर है, जिसे परिवार के साथ देखना हर बार एक आनंदमय अनुभव होता है।

Veer-Zaara

प्यार की गहराई और इंतज़ार को दर्शाने वाली वीर-ज़ारा करवा चौथ के भाव को बखूबी दर्शाती है। फिल्म में शाह रुख खान और प्रीति ज़िंटा का प्रेम हर मुश्किल को पार करता है, यह साबित करता है कि सच्चा प्यार किसी भी दूरी या हालात से नहीं हारता।

यह भी पढ़ें: डर और रोमांच से भरपूर टॉप हॉरर वेब सीरीज़, OTT पर अभी देखें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo