‘Panchayat’ का ‘बनराकस’ फिर करेगा लोटपोट, सीजन 4 के आने तक देख लें ये 7 वेब सीरीज-फिल्म, बन जाएगा दिन
अगर आप Panchayat के ‘बनराकस’ के फैन हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। असल में, अभी हाल ही में Panchayat के मुख्य किरदार यानि सचिव जी (Jitendra Kumar) ने एक नया अपडेट पंचायत सीजन 4 को लेकर दिया है। इन्होंने ने कहा है कि अभी नई सीरीज पर काम चल रहा है, और पंचायत सीजन 4 को जल्द ही रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से पंचायत 4 के रिलीज को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन सोशल मीडिया से कुछ समय से यह जानकारी मिल रही है पंचायत 4 की शूटिंग चल रही है। अब जब तक Panchayat Season 4 के रिलीज को लेकर कोई नया अपडेट नहीं आता है। हम आपके लिए Panchayat से मिलती जुलती नहीं बल्कि उसके इंतज़ार के दौरान देखने लायक कुछ सबसे बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्मों की जानकारी ले आए हैं। इन्हें आप पंचायत के नए सीजन का इंतज़ार करते करते देख सकते हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Dupahiya
यह सीरीज भी पंचायत की तरह ही एक गाँव पर आधारित है। इस गाँव को देश का क्राइम फ्री पहला गाँव करके पेश किया गया है। हालांकि, बाद में दुपहिया की इस कहानी में क्या क्या घटता है और गाँव की राजनीति किस ओर मोड लेती है, और कैसे एक परिवार इस राजनीति में फंस जाता है यह सब आपको इस सीरीज में देखने को मिलने वाला है। मुझे लगता है कि आप परिवार के साथ बैठकर इस सीरीज को देख सकते हैं और आपको बहुत ही मज़ा आने वाला है। अगर आप पंचायत का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपको Dupahiya को जरूर देखना चाहिए। इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
Kota Factory
इस सीरीज में आपको स्टूडेंट लाइफ का एक अलग ही फ़ील मिलने वाला है। आप इस सीरीज को देखकर एक बार फिर से अपने कॉलेज के दिनों में लौट सकते हैं। यह सीरीज आपको हर कीमत पर देखनी चाहिए। इसे आप Netflix पर देख सकते हैं। यह सीरीज स्टूडेंट्स और युवाओं के लिए बेहतरीन हो सकती है।
The Family Man
यह कहानी एक क्राइम ड्रामा है, जो एक घरेलू सीक्रेट एजेंट के इर्द गिर्द घूमती है। इस कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है कि कैसे देश को आतंकियों की साजिश से यह एजेंट बचाता है। इस कहानी को देखकर कहाँ आपको ज्यादा हंसी आने वाली है, वहीं आपको इस कहानी में एक गहरी सोच भी मिलने वाली है। आप इस सीरीज को अभी देख सकते हैं। इस सीरीज को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
Aspirants
अगर आप USPC की तैयारी कर रहे हैं या करना चाहते हैं तो आपको यह सीरीज भा जाएगी, असल में इस कहानी में वो सभी चीजें दिखाई गई हैं, जो एक Aspirant अनुभव करता है, देश के किसी भी युवा के लिए यह कहानी एक बेहतरीन कहानी है। इस सीरीज को आप जरूर देखना चाहिए, मैं तो यह कहूँगा कि आपको आपको आज ही इस कहानी को देखने का प्लान बना लेना चाहिए। इस वेब सीरीज को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
Dabba Cartel
हालांकि, Dabba Cartel एक कॉमेडी वेब सीरीज नहीं है लेकिन इसमें एक परिवार और खासकर एक सास बहु के ड्रग कार्टल में फँसने की कहानी को दिखाया गया है, कैसे वह एक डब्बे में इसका बिजनेस कर रही होती हैं। इस सीरीज को देखकर भी आपको हंसी तो नहीं आने वाली है लेकिन आपको मज़ा बहुत आने वाला है। इस सीरीज को आप Netflix पर देख सकते हैं। आपको इसे भी जरूर देखना चाहिए।
Happy Family Conditions Apply
इस कहानी को देखकर आपको हंसी की एक अलग ही फीलिंग मिलने वाली है। इस कहानी में एक परिवार में होने वाले उतार चढ़ाव को दिखाया गया है। यहाँ कहानी भी आपको Panchayat के जैसे ही अपने परिवार के साथ बैठकर इसे देखने का मौका देती है। अगर आप परिवार की नोंक झोंक देखना चाहते हैं तो आपको इस कहानी को जरूर देखना चाहिए। इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
Saas, Bahu aur Flamingo
हालांकि, नाम से यह आपको एक कॉमेडी फिल्म नहीं लग रही होगी लेकिन आप इसे देखकर हंस हंस कर लोटपोट हो जाने वाले हैं। इस कहानी में भी आपको हंसी की एक अलग ही फ़ील आने वाली है। हालांकि, यह शो कुछ समय पुराना हो चुका है लेकिन आपको इसे भी पंचायत का इंतज़ार करते करते देख डालना चाहिए। आप इसे JioHotstar पर देख सकते हैं।
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile