ये 7 मूवीज देखकर हिल जाएगा दिमाग, झिंझोड़ कर रख देगी 5वीं वाली फिल्म की कहानी, कमरे की लाइट जलाकर ही देखें
अगर आप इस हफ्ते क्वालिटी कंटेन्ट को देखना चाहते हैं और अपनी वॉच लिस्ट को ज्यादा विस्तार देना चाहते हैं तो हम आपके लिए Amazon Prime Video की सबसे दमदार 7 मूवीज की जानकारी लेकर आ गए हैं, जिनकी कहानी आपको हिला कर रख देने वाली है। असल में, इस लिस्ट में ऐसी भी कहानी हमने शामिल की हैं जो आपको झिंझोड़ कर देख देन वाली हैं। हालांकि, इन फिल्मों के बारे में ज्यादा लोग जानते नहीं है क्योंकि इन्होंने इतना ज्यादा हंगामा नहीं किया है, जितना अन्य फिल्म कर रही हैं, लेकिन इसके बाद भी इन फिल्मों की कहानी को आप क्वालिटी कंटेन्ट के तौर पर देख सकते हैं। इन्हें आप सिनेमा के जेम्स भी कह सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर ये अनजान रखकर भी दिलों-दिमाग को हिला देने वाली कहानी कौन कौन सी हैं।
SurveyMaqbool
अगर आप क्वालिटी कंटेन्ट का लाभ लेना चाहते हैं तो आप Willian Shakespear के Macbeth से ली गई Crime Thriller ‘Maqbool’ को देख सकते हैं। यह एक अंडरवर्ल्ड डॉन की कहानी है जिसका दिल उसके बॉस की पत्नी पर आ जाता है। इसके बाद कहानी एक रोचक मोड़ लेती है, असल में, पत्नी पर दिल आने के बाद Maqbool अपने बॉस को मार देता है और उसके बिजनेस को अपने हाथों में ले लेता है। इस फिल्म में आपको बॉलीवुड के बड़े और नामी गिरामी सितारे देखने को मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: IMDb पर 8.5 रेटिंग वाली इस सीरीज ने कभी OTT को दिलाई थी पहचान, आज बन चुकी है हर किसी की फेवरेट क्राइम थ्रिलर
Tumhari Sulu
यह कहानी एक खुश और छोटे से परिवार की है, जिसमें एक पति पत्नी अच्छे से जीवन बीता रहे होते हैं। फिल्म में Sulochana Dubey Aka Sulu/Vidya Balan एक कॉन्टेस्ट को जीत लेती है, इसके बाद उसे Radio Jockey के तौर पर एक Radio Station में रात का एक शो मिल जाता है। इसके बाद क्या होता है इस फिल्म में आपको देखने को मिलने वाला है। इस हफ्ते आपको Maqbool के अलावा यह फिल्म भी बेहद ही ज्यादा पसंद आने वाली है।
Karwaan
हालांकि, बॉलीवुड के सितारे Irrfan अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं, लेकिन यह बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड को भी कुछ ऐसी यादगार फिल्में देकर गए हैं, जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। ऐसा ही एक मास्टपीस ‘Karwaan’ भी है। यह फिल्म दो करीबी दोस्तों की दास्तां को दिखाती है। यह फिल्म देखकर भी आप बाग बाग हो जाने वाले हैं। हालांकि, यह फिल्म उतनी ज्यादा फेमस नहीं है, लेकिन इसके बाद भी आप इसे देखकर इसके मुरीद हो जाने वाले हैं।
Section 375
इस फिल्म को पर्सनल तौर पर देखकर मैं भी दंग रह गया था। यह फिल्म इंडिया पीनल कोड के सेक्शन 375 पर बनी है। इस फिल्म में एक अलग ही कहानी दिखाई गई है, जो एक फिल्ममेकर को दिखाती है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक जूनियर डिजाइनर की ओर से उसे एक केस में फंसा दिया जाता है, जो जानबूझकर किया गया काम होता है। हालांकि, इसके बाद क्या होता है, आप इस फिल्म में देखकर दंग हो जाने वाले हैं। इस फिल्म में Akshaye Khanna ने बेहतरीन अदाकारी को दिखाया है।
Tumbbad
अगर आपको भूतिया और डरावनी फिल्में देखना पसंद है तो आपको एक बार Tumbbad को जरूर देखना चाहिए। असल में आपको इस फिल्म को देखने के बाद पता चलने वाला है कि यह कहानी कोई आम कहानी नहीं है, इसे बड़े सोच समझकर मूवी के तौर पर दिखाया गया है। इसमें एक छुपे खजाने के बारे में जानकारी मिलती है, जो Hastar नाम के एक Monster के कब्जे में है। यह कहानी एक दमदार थ्रिलर कहानी है, इसे देखकर आप एक बार को डर जाएंगे। मैं वाकई इस फिल्म को देखकर और इसकी कहानी को देखकर डर ही गया था।
Thappad
एक Thappad कैसे आपके जीवन को बदल सकता है, इस फिल्म में आपको देखने को मिलने वाला है। एक थप्पड़ के चक्कर में आपका तलाक भी हो सकता है। इस कहानी को आप अपने साथ जोड़कर भी देख सकते हैं और आपको क्या ऐतिहात बरतने हैं, इसकी जानकारी मिल जाने वाली है। असल में, इस कहानी में एक पत्नी को उसका पति उसके ऑफिस में सबके सामने ठप्पड़ मार देता है और फिर क्या होता है, इस कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है।
Detective Byomkesh Bakshy
इस कहानी का प्लॉट दूसरे विश्व युद्ध पर आधारित है। इसमें एक डिटेक्टिव की कहानी को दिखाया गया है, इस कहानी में आपको Sushant Singh Rajput की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिलने वाली है। हालांकि, यह फिल्म बड़े परदे पर उतना कुछ नहीं कर पाई थी, जितना इससे सोचा गया था, हालांकि, इसके बाद आप इस कहानी और इस फिल्म को क्वालिटी कंटेन्ट का बेहतरीन नमूना कह सकते हैं। आपको इस फिल्म को भी जरूर इस वीकेंड पर देख डालना चाहिए। आप इस समय भी इस फिल्म को समय मिलने पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: प्यार-धोखा और खून-खराबे का अजीब कनेक्शन दिखाती हैं ये 7 रोमांटिक थ्रिलर… पूरे हफ्ते एक एक करके निपटा दें
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile