हर किसी को पता नहीं होती WhatsApp की ये 8 टिप्स, आखिरी वाली तो सबसे धांसू, जानकर दोस्तों के बीच जमाएं धाक
भारत में WhatsApp एक ऐसा ऐप बन चुका है, जो हर उम्र और तबके के लोग इस्तेमाल करते हैं. चाहे मैसेज भेजना हो, वीडियो कॉल करनी हो या पैसे ट्रांसफर करने हों, यह ऐप अब हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन गया है. लेकिन इस ऐप की कुछ ऐसी छुपी हुई खासियतें भी हैं जिनके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते.
Surveyये फीचर्स न सिर्फ आपकी चैटिंग को आसान बनाते हैं, बल्कि आपकी प्राइवेसी को भी मजबूती देते हैं. आइए जानते हैं WhatsApp के कुछ ऐसे नए और जरूरी टिप्स जिनका इस्तेमाल आपको आज से शुरू कर देना चाहिए. इन फीचर्स से आप अपने दोस्तों के बीच धाक जमा पाएंगे.
टेक्स्ट को बनाएं मजेदार
WhatsApp पर मैसेज को आकर्षक तरीके से भेजने के लिए अब आप टेक्स्ट को बोल्ड, इटैलिक या कटे हुए अंदाज़ में भी लिख सकते हैं. अगर आप किसी शब्द को बोल्ड करना चाहते हैं तो उसे * के चिन्ह के बीच में लिखें, जैसे नमस्ते. इसी तरह इटैलिक के लिए _ के चिन्ह और स्ट्राइकथ्रू के लिए ~ के चिन्ह का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे आपका मैसेज पढ़ने में अलग और प्रभावशाली लगेगा.
मैसेज सर्च का ऑप्शन
कई बार किसी पुराने मैसेज की जरूरत होती है लेकिन उसे ढूंढना मुश्किल हो जाता है. WhatsApp में अब आप किसी भी चैट के भीतर सीधे किसी खास शब्द को सर्च कर सकते हैं. एंड्रॉइड फोन पर किसी भी चैट को खोलकर ऊपर दाईं तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें और वहां ‘सर्च’ विकल्प पर जाएं. उसके बाद जो शब्द आप ढूंढना चाहते हैं, उसे टाइप करें और आपको उस शब्द से जुड़े सभी मैसेज मिल जाएंगे.
View Once का इस्तेमाल
अगर आप किसी खास तस्वीर या वीडियो को सिर्फ एक बार दिखाना चाहते हैं और चाहते हैं कि वह दोबारा न देखा जा सके, तो WhatsApp का ‘View Once’ फीचर आपके लिए है. यह फीचर भेजे गए मीडिया को सिर्फ एक बार खोलने देता है और वह गैलरी में सेव भी नहीं होता. इसके लिए किसी फोटो या वीडियो को भेजने से पहले उसके साथ बने हुए ‘1’ के आइकन पर क्लिक करें.
चैट के हिसाब से वॉलपेपर
WhatsApp में अब आप हर चैट के लिए अलग-अलग वॉलपेपर भी लगा सकते हैं. इससे आपका चैटिंग एक्सपीरियंस और भी पर्सनल और दिलचस्प हो जाता है. इसके लिए ऐप की सेटिंग्स में जाकर ‘चैट्स’ फिर ‘थीम’ और फिर ‘वॉलपेपर’ का विकल्प चुनें. वहां से आप अपनी गैलरी या WhatsApp की दी गई थीम्स में से कोई भी बैकग्राउंड चुन सकते हैं.
जरूरी मैसेज को करें पिन
WhatsApp पर अब आप किसी भी जरूरी मैसेज को चैट के अंदर पिन भी कर सकते हैं. इससे वह मैसेज हमेशा ऊपर दिखेगा और जब भी आपको जरूरत हो, तुरंत मिल जाएगा. यह फीचर खासतौर पर उन मैसेजों के लिए उपयोगी है जिनमें कोई पता, ज़रूरी जानकारी या काम से जुड़ी बातें होती हैं.
मैसेज का रिप्लाई आसानी से
अगर आप किसी मैसेज का तुरंत जवाब देना चाहते हैं, तो अब आपको रिप्लाई बटन खोजने की जरूरत नहीं है. WhatsApp में अब आप सीधे किसी मैसेज को दाईं ओर स्वाइप करके फटाफट जवाब दे सकते हैं. यह तरीका खासतौर पर ग्रुप चैट में बहुत काम आता है जहां ढेर सारे मैसेज होते हैं.
Disappearing Messages फीचर को करें ऑन
WhatsApp में अब ‘Disappearing Messages’ नाम का एक शानदार फीचर भी आया है. इससे आप किसी भी चैट में भेजे गए मैसेज को एक तय समय बाद अपने आप मिटा सकते हैं. आप 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन का समय चुन सकते हैं. यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जो प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहते हैं.
मीडिया डाउनलोड पर करें कंट्रोल
WhatsApp हर फोटो और वीडियो को अपने-आप आपके फोन की गैलरी में सेव कर देता है, जिससे फोन की मेमोरी जल्दी भर सकती है. अगर आप चाहें तो इस फीचर को बंद कर सकते हैं. इसके लिए सेटिंग्स में जाकर ‘Chats’ में जाएं और ‘Media Visibility’ विकल्प को बंद कर दें. इससे WhatsApp की मीडिया आपकी गैलरी में नहीं दिखेगी और आपके फोन की स्पेस भी बचेगी.
इन सभी फीचर्स के जरिए WhatsApp न सिर्फ चैटिंग को मजेदार बनाता है, बल्कि यूजर्स को अधिक कंट्रोल और सिक्योरिटी भी देता है. अगर आपने अब तक इन ट्रिक्स का इस्तेमाल नहीं किया है, तो आज ही इन्हें अपनाकर अपने WhatsApp अनुभव को एक नए लेवल पर ले जाइए.
यह भी पढ़ें: हर घर में मिलती है ये 1 रुपये वाली चीज, कूलर में बर्फ के साथ डाल दें, AC हो जाएगा फेल! फेकेगा बर्फीली हवा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile