WhatsApp Status को बनाएं और भी ज्यादा क्रिएटिव, इंस्टाग्राम जैसे इस बिंदास फीचर के बारे में नहीं जानते सब लोग
इस डिजिटल युग में WhatsApp बहुत जरुरी ऐप बन चूका हैं।
खासकर WhatsApp Status, जहां हम अपनी भावनाएं और यादें शेयर करते हैं।
WhatsApp के नए फीचर के साथ आपका Status और भी खास बन जाएगा।
आज के डिजिटल दौर में WhatsApp केवल मैसेजिंग ऐप नहीं रहा, बल्कि लोगों की रोज़मर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। खासकर WhatsApp Status का फीचर, जहां हम अपनी तस्वीरें, वीडियो और अब म्यूजिक के साथ अपनी भावनाएं और यादें शेयर करते हैं। अब हाल ही में WhatsApp ने एक नया अपडेट दिया है जिससे आप सीधे अपने Status पर बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के म्यूजिक जोड़ सकते हैं। इस नए फीचर से आपका Status और भी खास और आकर्षक बन जाएगा। आइए जानते हैं इस फीचर का इस्तेमाल कैसे करें।
SurveyWhatsApp Status में म्यूजिक लगाने के फायदे
पसंदीदा गाने के साथ Status बनाएं खास: अब आप फोटो पर 15 सेकंड तक और वीडियो पर 60 सेकंड तक म्यूजिक जोड़ सकते हैं।
Personal Detail की पूरी सुरक्षा: WhatsApp की तरह यह फीचर भी एन्क्रिप्टेड है, यानी आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।
24 घंटे में Status खत्म: म्यूजिक वाला Status भी 24 घंटे बाद अपने आप हट जाएगा।
यह भी पढ़ें: OTT पर आने वाला है एंटरटेनमेंट का तूफान, ये हैं 5 सबसे ज़बरदस्त अपकमिंग वेब सीरीज, जानिए कब और कहां देखें
WhatsApp Status पर बिना थर्ड-पार्टी ऐप के म्यूजिक कैसे लगाएं?
नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने Status में बेहद आसान तरीके से Music जोड़ सकते हैं।
- WhatsApp खोलें और “Updates” टैब पर जाएं।
- “Add Status” पर क्लिक करें।
- अपनी गैलरी से कोई फोटो या वीडियो चुनें।
- स्क्रीन के ऊपर म्यूजिक का Icon दिखेगा, उस पर टैप करें।
- खुली हुई लिस्ट में से अपनी पसंद का गाना चुनें।
- स्लाइडर से गाने का वह हिस्सा चुनें जिसे आप Status में लगाना चाहते हैं।
- “Done” पर क्लिक करें।
- अपनी सेटिंग्स जैसे ऑडियंस चुनना, मेंशन आदि करें।
- अब ग्रीन भेजने वाले आइकन पर टैप करके अपना Status शेयर करें।
ध्यान दें: यह फीचर अभी धीरे-धीरे सभी डिवाइसों पर उपलब्ध हो रहा है। ध्यान रखें कि आपका WhatsApp ऐप लेटेस्ट वर्जन में अपडेट हो।
अब आप WhatsApp Status में सीधे म्यूजिक जोड़कर अपनी क्रिएटिविटी को और भी बेहतर बना सकते हैं। यह नया फीचर आपकी तस्वीरों और वीडियो को और भी मज़ेदार और दिलचस्प बनाता है। तो देर किस बात की? अभी अपने WhatsApp को अपडेट करें और म्यूजिक के साथ अपनी स्टोरीज को सजाएं!
यह भी पढ़ें: बिना भाग-दौड़ और परेशानी के घर बैठे पाए अपना ड्राइविंग लाइसेंस – यहां जानिए पूरा प्रोसेस
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile