WhatsApp पर बदलना है नंबर? ये रहा आसान तरीका, चैट हिस्ट्री रहेगी ज्यों की त्यों
आज के आधुनिक दौर में WhatsApp दुनिया का सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन चुका है. इसके ज़रिए हम आसानी से टेक्स्ट मैसेज के अलावा फाइल, इमेज, वीडियो आदि भी शेयर कर सकते हैं. दुनियाभर में इसके 3 बिलियन से भी ज्यादा यूज़र्स हैं. कई बार हमारे जीवन में ऐसी स्थिति आती है जब हमें अपना मोबाइल नंबर बदलना पड़ता है. ऐसे में सबसे बड़ी चिंता होती है कि कहीं हमारी चैट हिस्ट्री, कॉन्टैक्ट्स या व्हाट्सऐप अकाउंट डिलीट न हो जाए.
Surveyअगर आप भी इसी सिचुएशन में फंसे हुए हैं तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं, क्योंकि हम आपके लिए इसका बहुत अच्छा उपाय लेकर आए हैं. WhatsApp में एक बिल्ट-इन फीचर मौजूद है, जिसकी मदद से आप आसानी से अपना नंबर बदल सकते हैं और आपकी चैट, ग्रुप और सेटिंग्स बिल्कुल सुरक्षित रहेंगी. आइए जानते हैं इसका पूरा तरीका और ज़रूरी बातें.
यह भी पढ़ें: IMDb पर 8 की रेटिंग वाली ये सीरीज है कॉमेडी का खजाना, हंसा-हंसा कर पूरे परिवार को कर देगी लहालोट!
नंबर बदलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान:
नंबर बदलने के लिए आपको अपना व्हाट्सऐप अकाउंट डिलीट करने की ज़रूरत नहीं है. इस प्रोसेस के दौरान आपकी चैट हिस्ट्री, ग्रुप और सेटिंग्स सुरक्षित रहेंगे. अगर आप चाहें तो व्हाट्सऐप अपने आप आपके कॉन्टैक्ट्स को आपके नए नंबर की जानकारी भेज देगा. इसके अलावा, नंबर बदलने के समय आपका नया नंबर एक्टिव होना चाहिए और उस पर SMS या कॉल रिसीव हो सके.
WhatsApp में कैसे बदलें नंबर?
- WhatsApp खोलें – सबसे पहले ऐप ओपन करें और एंड्रॉइड में टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद थ्री डॉट आइकन पर टैप करें, फिर Settings में जाएं.
- अकाउंट सेटिंग में जाएं – अब Account ऑप्शन पर टैप करें और फिर Change Number चुनें.
- पुराना और नया नंबर डालें – Change number स्क्रीन पर Next पर टैप करें। पहले बॉक्स में अपना पुराना नंबर और दूसरे बॉक्स में नया नंबर डालें.
- नोटिफिकेशन ऑप्शन चुनें – यहां आप तय कर सकते हैं कि किन कॉन्टैक्ट्स को नए नंबर की जानकारी भेजनी है. यहां आप सभी कॉन्टैक्ट्स, सिर्फ वो कॉन्टैक्ट्स जिनसे चैट है, या केवल चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स में से चुन सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप बिना किसी परेशानी के अपना व्हाट्सऐप नंबर बदल सकते हैं और साथ ही अपनी ज़रूरी चैट्स और डेटा को भी सुरक्षित रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Honor X7c 5G भारत में जल्द 5200mAh के साथ होगा लॉन्च, 2% की चार्जिंग में 75 मिनट तक कर सकेंगे कॉलिंग
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile
