Amazon का धमाका! लॉन्च किया पावरफुल रोबोट, लेबर की तरह करेगा काम, क्या जाएगी नौकरी?
AI को लेकर अभी काफी चर्चा चल रही है. अब AI से एक कदम आगे भी दुनिया बढ़ रही है. Amazon ने अपने लेटेस्ट वेयरहाउस रोबोट Vulcan को लॉन्च किया है. इस रोबोट की खास बात है कि यह सेंस ऑफ टच के साथ आता है. यह रोबोट उन टास्क्स को हैंडल कर सकता है, जो पहले सिर्फ ह्यूमन वर्कर्स कर सकते थे.
SurveyAmazon ने Vulcan को अपने Delivering the Future इवेंट में Dortmund, जर्मनी में अनवील किया. यह रोबोट वॉशिंगटन के वेयरहाउस में टेस्टिंग के बाद अब ग्लोबल रोलआउट की राह पर है. Vulcan की सबसे बड़ी ताकत इसका सेंस ऑफ टच जो इसे बाकी इंडस्ट्रियल रोबोट्स से अलग करता है.
Vulcan के यूनिक फीचर्स
टच-सेंसिंग टेक्नोलॉजी: Vulcan का “हैंड” (जो एक रूलर और हेयर स्ट्रेटनर की तरह दिखता है) फोर्स फीडबैक सेंसर्स से लैस है. यह सेंसर डिटेक्ट करता है कि रोबोट कब और कितनी फोर्स से ऑब्जेक्ट को टच कर रहा है, ताकि डैमेज न हो.
AI-पावर्ड प्रिसिजन: इसका AI सेंसर ऑब्जेक्ट्स के साइज़ और शेप को समझता है, जिससे यह 75% वेयरहाउस इनवेंटरी (लगभग 1 मिलियन यूनिक आइटम्स) को हैंडल कर सकता है.
स्मार्ट स्टोइंग: Vulcan स्टोरेज बिन्स में आइटम्स को मूव और अरेंज कर सकता है. इसका “zhoop” मूव (सक्शन कप और AI कैमरा) सुनिश्चित करता है कि यह एक साथ कई आइटम्स न उठाए.
सेफ्टी फर्स्ट: Vulcan ऊंचे बिन्स (8 फीट तक) में स्टोइंग करता है, जिससे वर्कर्स को लैडर यूज करने या अनएर्गोनोमिक पोजीशन्स में काम करने की जरूरत कम होती है.
20-घंटे ऑपरेशन: यह ह्यूमन वर्कर्स जितनी स्पीड से काम करता है और 8 पाउंड तक के आइटम्स हैंडल कर सकता है.
Vulcan का इम्पैक्ट
Amazon के डायरेक्टर ऑफ अप्लाइड साइंस Aaron Parness का कहना है, “Vulcan सिर्फ दुनिया को देखता नहीं, बल्कि उसे फील करता है. यह उन कैपेबिलिटीज को अनलॉक करता है, जो पहले Amazon रोबोट्स के लिए इम्पॉसिबल थीं.”
वर्कर सेफ्टी: Vulcan को ह्यूमन वर्कर्स के साथ कोलैबोरेट करने के लिए डिजाइन किया गया है, न कि उनकी जगह लेने के लिए. यह फिजिकली डिमांडिंग टास्क्स को हैंडल करता है, जिससे इंजरी रेट्स कम हो सकते हैं.
नए जॉब्स: Amazon का दावा है कि रोबोट्स ने 750,000 रोबोट्स डिप्लॉय करके सैकड़ों न्यू जॉब कैटेगरीज क्रिएट की हैं, जैसे रोबोटिक फ्लोर मॉनिटर्स और मेंटेनेंस इंजीनियर्स.
एफिशिएंसी बूस्ट: Vulcan 75% कस्टमर ऑर्डर्स को प्रोसेस करने में रोल प्ले करता है, जिससे वेयरहाउस ऑपरेशन्स तेज़ और स्मूथ होते हैं.
Vulcan Amazon का फोकस वर्कर सेफ्टी और एर्गोनॉमिक्स पर है. यह ह्यूमन वर्कर्स के साथ कोलैबोरेट करता है और न्यू जॉब कैटेगरीज क्रिएट करता है. भारत में ई-कॉमर्स बूम (2024 में $100 बिलियन मार्केट) के साथ वेयरहाउस ऑटोमेशन की डिमांड बढ़ रही है. Amazon India और Flipkart जैसे प्लेयर्स रोबोटिक्स में इनवेस्ट कर रहे हैं. Vulcan जैसे रोबोट्स भारत के वेयरहाउसेज में एफिशिएंसी और सेफ्टी को बूस्ट कर सकते हैं, खासकर मेट्रो सिटीज में. वहीं, Optimus का जनरल-पर्पस नेचर इसे मैन्युफैक्चरिंग (जैसे Tata या Mahindra प्लांट्स) और होम असिस्टेंस में यूजफुल बना सकता है, लेकिन इसकी हाई कॉस्ट ($20,000-$30,000) भारत में मास अडॉप्शन को लिमिट कर सकती है.
Vulcan वेयरहाउस ऑटोमेशन में स्पेशलाइज़्ड, सेंस ऑफ टच और सेफ्टी के साथ. यह Amazon जैसे ई-कॉमर्स जायंट्स के लिए परफेक्ट है, जो प्रिसिजन और स्केल चाहते हैं. इसका लिमिटेड स्कोप और फिक्स्ड डिज़ाइन इसे सिंगल-यूज में मास्टर बनाता है.
यह भी पढ़ें: Caste Certificate Online: किसी भी राज्य में चुटकियों में बनेगा जाति प्रमाण पत्र, ऐसे करें अप्लाई
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile