4 फरवरी को लॉन्च होगा Infinix Zero 5G, Flipkart पर लिस्टेड हुआ Zero Book Ultra

HIGHLIGHTS

Infinix Zero 5G 2023 और Zero Book Ultra दोनों ही ग्लोबल मार्केट में आ चुके हैं

Infinix Zero 5G 2023 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर आधारित XOS 12 पर काम करता है

Flipkart पर सेल किया जाएगा Infinix का 5G फोन

4 फरवरी को लॉन्च होगा Infinix Zero 5G, Flipkart पर लिस्टेड हुआ Zero Book Ultra

Infinix 4 फरवरी को Zero 5G 2023 लॉन्च करने वाला है और डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल किया जाएगा। इसी बीच Flipkart पर Zero Book Ultra लैपटॉप के लिए माइक्रोसाइट भी पेश की गई है जिससे कुछ स्पेक्स का पता चला है। अभी लैपटॉप के लॉन्च की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, Infinix Zero 5G 2023 और Zero Book Ultra दोनों ही ग्लोबल मार्केट में आ चुके हैं। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Infinix Zero 5G 2023 में 6.78 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। कैमरा की बात करें तो रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और फोन 8GB रैम व 256GB स्टॉरिज से लैस है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर आधारित XOS 12 पर काम करता है। 

यह भी पढ़ें: Netflix पर अब नहीं कर पाएंगे पासवर्ड शेयर, खर्च करनी पड़ेगी मोटी रकम

Flipkart की माइक्रोसाइट से पता चल है कि Infinix Zero Book Ultra में 12वीं जनरेशन Intel Core i9 प्रोसेसर मिलेगा। यह इस सेगमेंट का सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर होगा। संभावना है कि Infinix Zero Book Ultra को 31 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। 

Infinix Note 12i भारत में आज लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Infinix Note 12i की कीमत Rs 10,000 से कम होगी और यह एक खास Jio ऑफर के साथ आएगा। फोन की असल कीमत इसके आधिकारिक लॉन्च के बाद सामने आ जाएगी। 

फोन के शानदार फीचर्स जैसे AMOLED डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा, 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और मीडियाटेक हीलिओ G85 चिपसेट को देखते हुए इसकी कीमत काफी कम है। फ्लिपकार्ट पर इसकी डेडिकेटेड माइक्रोसाइट के माध्यम से सभी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया गया है। 

 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo