अब साल भर क्या-क्या देखा! झटपट दिखाएगा YouTube, पेश किया ये कमाल का फीचर

HIGHLIGHTS

YouTube की ओर से यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाया गया है।

यह फीचर Spotify Wrapped से इंस्पायर्ड लगता है।

YouTube अपने इस फीचर को YouTube Recap के तौर पर लॉन्च किया है।

अब साल भर क्या-क्या देखा! झटपट दिखाएगा YouTube, पेश किया ये कमाल का फीचर

YouTube ने साल के आखिर में यूज़र्स के लिए एक नया और दिलचस्प फीचर लॉन्च कर दिया है, इस फीचर को YouTube की ओर से YouTube Recap के तौर पर लॉन्च किया गया है, इस फीचर को देखा जाए तो यह कुछ कुछ Spotify Wrapped से इंस्पायर्ड लगता है, जिसमें सालभर में आपने कौन-कौन से वीडियोज देखे, किन चैनलों को ज़्यादा फॉलो किया और किस तरह के कंटेंट में आपकी दिलचस्पी रही, सब कुछ एक पर्सनल रिपोर्ट की तरह दिखाया जाता है। हालांकि YouTube Music में पहले से Recap की सुविधा थी, लेकिन अब पहली बार मेन YouTube ऐप के लिए अलग से Year-End Recap पेश किया गया है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कंपनी के मुताबिक, यह फीचर आपके पूरे साल के वॉच-हिस्ट्री डेटा पर काम करता है और आपके ‘इंटरेस्ट, डीप डाइव्स और स्पेशल मोमेंट्स’ को हाइलाइट करता है। YouTube ने बताया कि Recap को लॉन्च करने से पहले इस पर 9 राउंड का फीडबैक लिया गया और 50 से ज्यादा कॉन्सेप्ट्स को टेस्ट किया गया, ताकि यूज़र्स को एक मज़ेदार और बेस्ट समरी मिल सके।

किस देश में उपलब्ध है ये फीचर?

YouTube Recap फिलहाल नॉर्थ अमेरिका में स्टार्ट हो चुका है और इसी हफ्ते इसे दुनिया भर के यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। भारत सहित बाकी देशों में भी यह धीरे-धीरे सभी अकाउंट्स पर इसे दिया जा रहा है। भारत में अगर आपको ये अपडेट अभी तक नहीं मिला है तो आपको अपने यूट्यूब एप को अभी अपडेट कर लेना चाहिए।

YouTube Recap का इस्तेमाल कैसे करें!

Recap देखने के लिए यूज़र को बस YouTube ऐप या वेबसाइट ओपन करना है, अपने अकाउंट से लॉग-इन करना है और होम स्क्रीन पर ‘You’ टैब पर टैप करना है। अब इसके बाद प्रोफाइल सेक्शन के नीचे ‘Your Recap is here’ का बैनर आपको नजर आने वाला है, जिस पर क्लिक करते ही आपकी पर्सनल रिपोर्ट खुल जाएगी। अगर बैनर न दिखे, तो यूज़र सीधे ब्राउज़र में youtube.com/recap टाइप करके भी Recap एक्सेस कर सकते हैं।

क्या मिलता है YouTube Recap में!

YouTube Recap में करीब 12 इंटरैक्टिव कार्ड्स मिलते हैं, जिनमें आपका सबसे ज़्यादा देखा गया चैनल, पसंदीदा कंटेंट कैटेगरी, वीडियो व्यू पैटर्न और यहां तक कि आपकी watching personality भी दिखाई जाती है। यूज़र्स को अलग-अलग टाइटल दिए जाते हैं जैसे Sunshiner, Wonder Seeker, Connector, जबकि Philosopher और Dreamer जैसी पर्सनैलिटी कैटेगरी सबसे रेयर मानी जाती हैं।

अगर आपने सालभर म्यूजिक कंटेंट ज्यादा देखा या सुना है, तो YouTube Recap में आपके Top Artists और Most Played Songs की अलग लिस्ट भी दिखाई जाएगी। इसके साथ ही YouTube ने साल के ट्रेंड को दिखाने वाले Global Trend Charts भी जारी किए हैं, जिनमें Top Creators, Popular Podcasts और Hit Songs of the Year को शामिल किया गया है।

कुल मिलाकर, YouTube Recap हर यूज़र को उसके डिजिटल साल की एक मजेदार झलक देता है, जिसमें मनोरंजन से लेकर सीखने तक, उसके पूरे सफर को कुछ सेकंड में समझा जा सकता है। यह फीचर न सिर्फ यादों को ताज़ा करता है बल्कि यह भी बताता है कि पिछले एक साल में हमारी ऑनलाइन पसंद कितनी बदल चुकी है।

यह भी पढ़ें: 2025 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च हुआ ये नाम, आप भी हैं फैन, पूरी लिस्ट देखें

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo