Realme X50 Pro 5G VS Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन, दोनों एक दूसरे को दे रहे कड़ी टक्कर

Realme X50 Pro 5G VS Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन, दोनों एक दूसरे को दे रहे कड़ी टक्कर
HIGHLIGHTS

इस मोबाइल फोन में आपको 5G सपोर्ट के अलावा क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 865 5G चिपसेट नजर आ रहा है

इस स्मार्टफोन को एंड्राइड 10 के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको 12GB तक की रैम मिलती है

फोन में एक 4200mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है, जो आपको 65W superDART चार्जिंग तकनीकी के साथ मिल रही है

भारत में एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया जा चुका है, ऐसा भी कह सकते हैं कि भारत का पहला 5G स्मार्टफोन Realme X50 Pro 5G के तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। इस मोबाइल फोन में आपको 5G सपोर्ट के अलावा क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 865 5G चिपसेट नजर आ रहा है, साथ ही फोन में आपको एक क्वाड कैमरा सेटअप भी नजर आ रहा है। इस स्मार्टफोन को एंड्राइड 10 के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको 12GB तक की रैम मिलती है। फोन में एक 4200mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है, जो आपको 65W superDART चार्जिंग तकनीकी के साथ मिल रही है। इसके अलावा फोन में आपको एक 6.44 inchअल्ट्रा स्मूथ सुपर AMOLED डिस्प्ले के मिल रही है जिसका screen-to-body रेश्यो 92% है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और फोन HDR 10+ के साथ आया है। डिवाइस में 0.27S इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और फोन के बैक पर 3D AG Glass दिया गया है। डिवाइस को आप मोस ग्रीन और रस्ट रेड कलर में खरीद सकते हैं। हालाँकि बाजार में यानी स्मार्टफोन बाजार में यह एक मात्र पहला 5G स्मार्टफोन नहीं है। ऐसा भी नहीं है इसके बाद कोई 5G फोन लॉन्च नहीं होने वाले हैं। 

आपको बता देते हैं कि कल ही भारतीय बाजार में एक नया लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन iQoo 3 5G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है। हालाँकि हम आपको आज Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन को टक्कर देने वाले और बाजार में पहले से ही मौजूद Xiaomi Mi 10 के बारे में बात करने वाले हैं, ऐसा भी कह सकते हैं कि हम Realme X50 Pro 5G और Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन जिसे 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया, दोनों ही फोंस की तुलना करने वाले हैं। Xiaomi Mi 10 की सबसे खास स्पेसिफिकेशन इसका 108MP का कैमरा सेटअप है। हालाँकि अभी इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, इसे सबसे पहले चीन के बाजार में ही लॉन्च किया गया है लेकिन इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है, इसके बारे में जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से पहले ही दे दी है। अर्थात् Xiaomi Mi 10 को भी जल्द ही भारत में भी देखा जा सकता है। 

आज हम इन दोनों ही स्मार्टफोंस के स्पेक्स और कीमत के बारे में आपको विस्तार से बताने वाले हैं, और देखने वाले हैं कि लगभग एक जैसी कीमत में आने वाले इन दोनों ही स्मार्टफोंस बड़ा क्या अंतर है। इन दोनों ही स्मार्टफोंस के अलावा सभी की नजर लेटेस्ट और अपकमिंग स्मार्टफोन iQoo 3 पर भी रहने वाली है, लेकिन आज हम मात्र Realme X50 Pro 5G और Xiaomi Mi 10 के बारे में ही चर्चा करने वाले हैं। 

Realme X50 Pro 5G VS Xiaomi Mi 10 डिस्प्ले और बनावट 

Realme X50 Pro 5G को 6.44 inchअल्ट्रा स्मूथ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है जिसका screen-to-body रेश्यो 92% है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और फोन HDR 10+ के साथ आया है। डिवाइस में 0.27S इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और फोन के बैक पर 3D AG Glass दिया गया है। डिवाइस को आप मोस ग्रीन और रस्ट रेड कलर में खरीद सकते हैं। हालाँकि इसके अलावा Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन को चीन में इस मोबाइल फोन को एक 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, हालाँकि इसमें यह डिस्प्ले 1120 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। इस मोबाइल फोन में आपको एक सिंगल होल-पंच डिस्प्ले डिजाईन मिल रहा है। स्मार्टफोन में आपको एक 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिल रही है।

Realme X50 Pro 5G VS Xiaomi Mi 10 प्रोसेसर/ रैम और स्टोरेज 

फोन को Sanpdragon 865 5G के साथ लॉन्च किया गया है। प्रोसेसर बेहतर परफॉरमेंस, कैमरा, AI, गेमिंग और कनेक्टिविटी ऑफर करेगा। डिवाइस को हाई एफिशिएंसी VC कूलिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है। X50 Pro 5G में 12GB LPDDR5 RAM और 256GB ड्यूल चैनल UFS 3.0 स्टोरेज दिया गया है। फोन को लेटेस्ट Realme UI पर लॉन्च किया गया है जो एंड्राइड 10 पर आधारित है। इसके अलावा Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 865 के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को भी 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा चुका है।

Realme X50 Pro 5G VS Xiaomi Mi 10 कैमरा डिटेल्स 

Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो फोन के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और मैक्रो लेंस तथा चौथा ब्लैक एंड वाइट पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। कैमरा सेटअप में अल्ट्रा नाईट स्केप मोड, मिल रहा है और विडियो फीचर्स की बात करें तो रियलटाइम बोकेह इफेक्ट, 960fps स्लो-मो, अल्ट्रा वाइड एंगल, UIS और 4K 60fps विडियो फीचर मिल रहे हैं। फोन के फ्रंट पर ड्यूल पंच-होल सेल्फी कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है जो कि सोनी का IMX 616 सेंसर है, वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस है और फ्रंट कैमरा सेटअप 120fps स्लो-मो विडियो सपोर्ट करता है।

इसके अलावा अगर हम XIaomi Mi 10 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एक धमाकेदार 108MP का मेन कैमरा मिल रहा है, यह ISOCELL Bright HMX सेंसर है जो Samsung द्वारा निर्मित किया गया है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में रियर कैमरा में आपको एक 13MP का सेंसर और दो 2MP के सेंसर मिल रहे हैं। फोन के फ्रंट पर आपको एक 20MP का सेंसर मिल रहा है।

Realme X50 Pro 5G VS Xiaomi Mi 10 बैटरी डिटेल्स 

Realme X50 Pro में 65W superDART चार्जिंग को शामिल किया गया है जो 35 मिनटों में डिवाइस को 100% चार्ज कर सकती है। स्मार्टफोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है। हालाँकि Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन में आपको आपको एक 4780mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। यह 30W की वायर्ड फ़्लैश चार्ज तकनीकी के साथ आ रहा है। फोन में आपको 30W की वायरलेस चार्जिंग के साथ साथ 10W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग तकनीकी भी मिल रही है। इसके अलावा फोन के प्रो वर्जन में आपको 50W की चार्जिंग सपोर्ट मिल रही है, इसके अलावा यह 4500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। फोन में आपको वाई-फाई 6 का सपोर्ट भी मिल रहा है।

Realme X50 Pro 5G VS Xiaomi Mi 10 प्राइस और अन्य डिटेल्स

Realme X50 Pro को तीन वैरिएंट में पेश किया गया है जिसमें एक 6GB+128GB मॉडल है जिसका दाम Rs 37,999 है। दूसरा वैरिएंट 8GB+128GB से लैस है और इसका दाम Rs 39,999 है वहीं तीसरा वैरिएंट 12GB+256GB के साथ आया है और इसे Rs 44,999 में खरीद सकते हैं। फोन की सेल आज शाम 6 बजे से Flipkart और Realme.Com पर शुरू होगी।

इसके अलावा अगर हम Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत RMB 3,999 है, यानी अगर हम इसे भारतीय रुपयों में देखें तो यह लगभग Rs 40,910 होती है। इस मोबाइल फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट इसी कीमत में आपको मिलता है। हालाँकि अगर आप इसका 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल लेना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि आप इसे RMB 4,299 यानी लगभग Rs 43,980 की कीमत में ले सकते हैं। साथ ही अगर आप Xiaomi Mi 10 का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल लेते हैं तो आपको यह RMB 4,699 यानी लगभग Rs 48,080 में पड़ेगा।

अब अगर हम Xiaomi Mi 10 Pro स्मार्टफोन की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन की शुरूआती कीमत RMB 4,999 यानी भारतीय रुपयों में अगर इसे देखें तो यह लगभग Rs 51,140 होती है। फोन के 8GB रैम और 256GB मॉडल को RMB 5,499 यानी लगभग Rs 56,250 में लिया जा सकता है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन के 12GB रैम और 256GB  मॉडल को RMB 5,999 यानी लगभग Rs 61,370 में चीन में ख़रीदा जा सकता है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo