एप्पल आईफ़ोन 7 को लॉन्च होने में अभी काफी समय है लेकिन इस स्मार्टफ़ोन को लेकर रुमर्स और लीक्स इंटरनेट पर हर दिन नज़र आ रहे हैं. हालाँकि इस स्मार्टफ़ोन को लेकर पहले भी कई लीक सामने आये हैं पर अब एक नया विडियो सामने आया है.
एप्पल आईफ़ोन 7 को लॉन्च होने में अभी काफी समय है लेकिन इस स्मार्टफ़ोन को लेकर रुमर्स और लीक्स इंटरनेट पर हर दिन नज़र आ रहे हैं. हालाँकि इस स्मार्टफ़ोन को लेकर पहले भी कई लीक सामने आये हैं पर अब एक नया विडियो सामने आया है.
इस विडियो में आईफ़ोन 7 को कुछ अलग रंगों में दिखाया गया है, जैसा कि आप इस विडियो में देख सकते है सिल्वर और स्पेस ग्रे रंग में इस स्मार्टफ़ोन को इस नई लीक हुई विडियो में दिखाया गया है. इससे पहले सामने आये एक लीक में कहा गया था कि आईफ़ोन 7 में 1,960mAh की बैटरी मौजूद होगी. बता दें कि, आईफ़ोन 6s में 1,715mAh की बैटरी मौजूद है.
Pretty reliable (not 100% but almost…) source told me #iPhone7 battery = 1960mAh (#iPhone6s = 1715mAh)
यह नया खुलासा OnLeaks ने किया है. अगर उनका ये दावा ठीक है तो, आईफ़ोन 7 में पिछले आईफ़ोन के मुकाबले में 14% ज्यादा बैटरी मौजूद होगी. वैसे हमे उम्मीद करने चाहिए कि यह लीक सही साबित हो. आईफ़ोन 6s की बैटरी काफी छोटी है और इस वजह से आईफ़ोन को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कई बार थोड़ी सी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. अगर एप्पल आईफ़ोन 7 में बड़ी बैटरी देगा तो इसे लेने वाले यूजर्स को काफी लाभ होगा.