Infinix Note Edge जल्द हो सकता है लॉन्च, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सामने आई ये अहम जानकारी

Infinix Note Edge जल्द हो सकता है लॉन्च, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सामने आई ये अहम जानकारी

Infinix अपनी Note सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे Infinix Note Edge नाम दिया गया है। हाल ही में मशहूर टिप्स्टर पारस गुगलानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस स्मार्टफोन को टीज़ किया है। सामने आए पोस्टर में भले ही ज्यादा जानकारियां नहीं दी गई हों, लेकिन कुछ अहम फीचर्स का अंदाजा ज़रूर लग है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Infinix Note Edge का संभावित डिज़ाइन और स्पेक्स

डिजाइन की बात करें तो Infinix Note Edge बेहद पतले बॉडी डिजाइन के साथ आ सकता है। इसका लुक Motorola Edge 70 से मिलता-जुलता बताया जा रहा है। फोन के रियर पैनल पर ऊपर की ओर फैला हुआ कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा, जिसमें दो कैमरा सेंसर, एक LED फ्लैश और एक अतिरिक्त फिलर लाइट शामिल होने की संभावना है।

परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7100 प्रोसेसर दिए जाने की बात कही जा रही है, जो अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं हुआ है। यह चिपसेट 6nm प्रोसेस पर आधारित हो सकता है। इसके साथ ही फोन में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K होगा।

बैटरी सेगमेंट में Infinix Note Edge काफी दमदार साबित हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। हालांकि इतनी बड़ी बैटरी के कारण यह फोन Motorola Edge 70, Galaxy S25 Edge और iPhone Air जैसे अल्ट्रा-स्लिम फोन्स की तुलना में थोड़ा मोटा हो सकता है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कंपनी की ओर से इस फोन को तीन साल तक OS अपडेट और पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है, जो इस प्राइस सेगमेंट में एक बड़ा प्लस पॉइंट हो सकता है।

Infinix Note Edge इंडिया लॉन्च और संभावित कीमत

लीक्स के मुताबिक, Infinix Note Edge को भारत में जनवरी 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर में यह स्मार्टफोन ग्रीन कलर वेरिएंट में नजर आया है। कीमत की बात करें तो Infinix Note Edge की शुरुआती कीमत भारत में 20,000 रुपये से कम हो सकती है।

फोन की आधिकारिक लॉन्च डेट और पूरी स्पेसिफिकेशन लिस्ट के लिए यूजर्स को कंपनी की घोषणा का इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 15 मिनट की इस फिल्म में मिलेगा सस्पेंस थ्रिलर का ओवरडोज़, क्लाइमैक्स देख भूल जाएंगे ‘महाराजा’

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo