धुरंधर देखने के बाद आप भी हो गए हैं ‘Spy-Thriller’ के फैन? तो ज़रूर देखें साउथ की ये 5 फिल्में

धुरंधर देखने के बाद आप भी हो गए हैं ‘Spy-Thriller’ के फैन? तो ज़रूर देखें साउथ की ये 5 फिल्में

इस समय सिनेमा फैन्स के बीच स्पाई थ्रिलर फिल्मों को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ को हर तरफ से सराहना मिल रही है और यह बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। लोगों का कहना है कि इस फिल्म ने स्पाई थ्रिलर जॉनर को एक नया आयाम दिया है। अगर आप भी इसी तरह की जासूसी फिल्मों के शौकीन हैं और सस्पेंस, जबरदस्त एक्शन, हल्का रोमांस और दमदार कहानी देखना चाहते हैं, तो साउथ इंडियन सिनेमा की ये पांच स्पाई थ्रिलर फिल्में आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए। और फिर साउथ इंडस्ट्री का क्रेज़ तो इन दिनों इतना ज्यादा बढ़ा हुआ है कि आजकल ज्यादातर दर्शक बॉलीवुड को छोड़कर साउथ फिल्मों फैन बने पड़े हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Thuppakki

साल 2012 में आई विजय और काजल अग्रवाल की सुपरहिट फिल्म ‘थुप्पक्की’ को भी बेहतरीन स्पाई थ्रिलर फिल्मों में गिना जाता है। यह फिल्म 2 घंटे 45 मिनट लंबी है। इस फिल्म की कहानी और एक्शन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, जिसकी वजह से इसका हिंदी रीमेक भी बना। अक्षय कुमार की फिल्म ‘हॉलीडे: अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ इसी फिल्म पर आधारित थी। आप ‘थुप्पक्की’ को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। फिल्म को IMDb पर 8.1 की शानदार रेटिंग मिली है।

Goodachari

साल 2018 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘गुडाचारी’ भी स्पाई थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए एक शानदार विकल्प है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे रॉ एजेंट की है, जिस पर उसके ही दो सीनियर अधिकारियों की हत्या का आरोप लग जाता है। हालात ऐसे बन जाते हैं कि उसे आतंकवादी तक घोषित कर दिया जाता है। इसके बाद वह अपनी बेगुनाही साबित करने और सच्चाई सामने लाने की कोशिश करता है। फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 27 मिनट है। यह फिल्म भी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है और इसकी IMDb रेटिंग 7.8 है।

Spy

साल 2023 में रिलीज हुई तेलुगु स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘स्पाई’ का रनटाइम 2 घंटे 15 मिनट का है। यह फिल्म हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है। कहानी की बात करें तो इस फिल्म में सुभाष नाम के एक व्यक्ति की रहस्यमयी मौत हो जाती है, जो रॉ में काम करता था। इसके बाद उसका भाई जय इस सच्चाई को जानने में जुट जाता है कि आखिर उसके भाई के साथ क्या हुआ। इस तलाश के दौरान उसके सामने कई चौंकाने वाले राज खुलते हैं। निखिल सिद्धार्थ इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आते हैं। यह फिल्म हिंदी में प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है और इसकी IMDb रेटिंग 4.7 है।

Beast

तमिल सिनेमा की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘बीस्ट’ साल 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म में जोसेफ विजय ने वीरा नाम के एक एक्स रॉ एजेंट का किरदार निभाया है। कहानी उस वक्त रोमांचक मोड़ लेती है जब एक आतंकी संगठन वीरा समेत कई लोगों को एक मॉल में बंधक बना लेता है। आतंकवादी उन नेताओं को रिहा करने की मांग करते हैं, जिन्हें पहले वीरा की वजह से गिरफ्तार किया गया था। इस फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 36 मिनट है। हिंदी दर्शक इसे नेटफ्लिक्स पर ‘रॉ’ नाम से देख सकते हैं। फिल्म को IMDb पर 5.2 की रेटिंग मिली है।

Spyder

महेश बाबू की फिल्म ‘स्पाईडर’ भी इस लिस्ट में शामिल है, जो साल 2017 में रिलीज हुई थी। 2 घंटे 35 मिनट की इस फिल्म में महेश बाबू एक इंटेलिजेंस ऑफिसर के रोल में नजर आते हैं। कहानी एक ऐसे साइको किलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लोगों को सिर्फ इसलिए मार देता है ताकि उनके अपने लोगों को रोते हुए सुन सके। इस खतरनाक अपराधी को पकड़कर शहर को बचाने की जिम्मेदारी उस इंटेलिजेंस ऑफिसर पर होती है। यह फिल्म हिंदी में जी5 पर उपलब्ध है और इसकी IMDb रेटिंग 6.3 है।

यह भी पढ़ें: हजारों रुपये घट गई इस महंगे वाले फोन की कीमत, खरीदने टूट पड़ी जनता, इस जगह लगा है ऑफर्स का अंबार

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo