Oppo Reno 15 Series 5G भारत में लॉन्च, 200MP कैमरा और बहुत कुछ, पहली बार मिनी फोन भी पेश, जानें कीमत और फीचर्स
Oppo Reno 15 Series 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस सीरीज में कंपनी ने 4 नए फोन उतारे हैं. इस सीरीज में OPPO Reno15 Pro, OPPO Reno15 Pro Mini, OPPO Reno15C और OPPO Reno15 शामिल हैं. पहली बार कंपनी इस सीरीज के साथ मिनी वैरिएंट भी लॉन्च की है. आइए आपको यहां पर तीनों फोन की खासियत और कीमत के बारे में बताते हैं.
SurveyOppo Reno 15 Series 5G की कीमत
OPPO Reno15 Pro के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 67,999 रुपये रखी गई है. जबकि 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 72,999 रुपये है.
OPPO Reno15 Pro Mini की बात करें तो इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 59,999 रुपये है. जबकि 12GB RAM और 512GB स्टोरेज की कीमत 64,999 रुपये है.
Oppo Reno 15 के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 45,999 रुपये है. इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 48,999 रुपये है और 12GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत 53,999 रुपये है.
तीनों ही फोन 13 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
OPPO Reno15 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
OPPO Reno15 Pro कंपनी का टॉप मॉडल है, जिसमें दमदार कैमरा, बड़ी बैटरी और प्रीमियम डिजाइन दिया गया है. इस फोन में 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 2772×1272 (1.5K) है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और आंखों की सुरक्षा के लिए 2160Hz PWM डिमिंग दी गई है. स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन मिलती है. ब्राइटनेस 600 निट्स (नॉर्मल) और 1800 निट्स (HBM) तक जाती है. फोन में Splash Touch और Gloved Touch का भी सपोर्ट है.
परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 8450 (4nm) प्रोसेसर दिया गया है. इसमें octa-core CPU (3.25GHz तक), Mali-G720 MC7 GPU और NPU 880 AI प्रोसेसर मिलता है. फोन ColorOS 16 पर चलता है, जिसमें Trinity Engine और Luminous Rendering Engine दिए गए हैं. कंपनी इसमें 5 बड़े Android अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा करती है. यह फोन 12GB RAM + 256GB / 512GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है.

कैमरा सेक्शन इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है. इसमें 200MP का मेन कैमरा मिलता है, जिसमें OIS, f/1.8 अपर्चर और PDAF सपोर्ट है. इसके साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (116°) और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो 3.5x ऑप्टिकल जूम, OIS और PDAF सपोर्ट करता है. फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन से सभी कैमरों पर 4K 60fps HDR वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है.
फोन में 6500mAh बैटरी दी गई है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. ऑडियो के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर, डुअल-माइक नॉइज़ कैंसलेशन और X-axis linear motor मिलता है. डिजाइन की बात करें तो फोन का वजन 205 ग्राम है और यह Cocoa Brown और Sunset Gold कलर में आता है. इसमें aluminium alloy फ्रेम, glass back और IP66, IP68, IP69 रेटिंग दी गई है.
OPPO Reno15 Pro Mini के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
OPPO Reno15 Pro Mini उन यूजर्स के लिए है जो छोटा फोन चाहते हैं लेकिन फीचर्स में कोई समझौता नहीं करना चाहते. फोन में 6.32-इंच AMOLED LTPS डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 2640×1216 है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass 7i की प्रोटेक्शन दी गई है. ब्राइटनेस 600 निट्स (नॉर्मल) और 1800 निट्स (HBM) तक जाती है. इसमें भी Splash Touch और Gloved Touch का सपोर्ट है.
इस फोन में भी MediaTek Dimensity 8450 (4nm) प्रोसेसर दिया गया है, साथ में LPDDR5X RAM, UFS 3.1 स्टोरेज और NPU 880 AI इंजन मिलता है. यह फोन भी ColorOS 16 पर चलता है और इसमें 5 Android अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलते हैं. यह 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट में उपलब्ध है.
कैमरा सेटअप Reno15 Pro जैसा ही है. इसमें 200MP OIS मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (3.5x ऑप्टिकल जूम) दिया गया है. फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है. वीडियो के लिए 4K 60fps HDR Ultra-Steady वीडियो सपोर्ट मौजूद है.

फोन में 6200mAh बैटरी दी गई है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन का वजन सिर्फ 187 ग्राम है. डिजाइन में यह फोन Glacier White और Twilight Blue कलर में आता है. इसमें भी aluminium alloy फ्रेम, glass back और IP66, IP68, IP69 रेटिंग मिलती है.
OPPO Reno15 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
OPPO Reno15 में 6.59-इंच AMOLED LTPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2760×1256 है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass 7i की प्रोटेक्शन मिलती है. ब्राइटनेस 600 निट्स (नॉर्मल) और 1200 निट्स (HBM) तक जाती है. इसमें भी Splash Touch और Gloved Touch सपोर्ट मौजूद है.
परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 Mobile Platform दिया गया है. फोन ColorOS 16 पर चलता है और इसमें भी 5 बड़े Android अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलते हैं. यह फोन 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है.
कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP Sony IMX882 मेन कैमरा दिया गया है. इसके साथ 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (3.5x ऑप्टिकल जूम) और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है. फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. वीडियो के लिए फोन 4K 60fps HDR Ultra-Steady वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है.
फोन में 6500mAh बैटरी दी गई है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. ऑडियो के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर, 3-माइक नॉइज़ कैंसलेशन और X-axis linear motor मिलता है. डिजाइन में यह फोन Glacier White, Twilight Blue और Aurora Blue कलर में आता है. इसमें aluminium alloy फ्रेम, glass back और IP66, IP68, IP69 रेटिंग दी गई है.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile