Sanchar Saathi App के जरिए हो सकती है जासूसी? ये जान लिया तो हो जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी, बड़े काम का ये ऐप

Sanchar Saathi App के जरिए हो सकती है जासूसी? ये जान लिया तो हो जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी, बड़े काम का ये ऐप

दिसंबर की शुरूआत में ‘जासूसी’ के आरोपों को लेकर संचार साथी ऐप (Sanchar Saathi App) खूब सुर्खियों में रहा. विपक्ष के हंगामे के बाद सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों को इस ऐप को पहले से इंस्टॉल करने वाला आदेश तो वापस ले लिया, लेकिन जनता के मन में डर अब भी है. क्या यह सरकारी ऐप सच में आपकी बातें सुनता है या आपका डेटा चुराता है? इसका जवाब आज हम यहां देने वाले हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

क्या यह सुरक्षित है?

आपको बता दें कि एक्सर्ट के अनुसार, अपने वर्तमान अवतार में, ऐप व्यापक जासूसी (broad snooping) में लिप्त प्रतीत नहीं होता है. हालांकि, ऐप लगातार बैकग्राउंड सिंकिंग करता रहता है. भविष्य में इस ऐप का अपडेट का भी जारी हो सकता है. इस वजह से इसके लिए यूजर्स को विश्वास दिलाना और ट्रांसपरेंसी रखना काफी जरूरी है.

क्या जायज है डर?

डर: क्या सभी कॉल को एक्सेस करता है Sanchar Saathi?

    आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन के बाद, ऐप पिछले 29 दिनों की इनकमिंग, मिस्ड और रिजेक्टेड कॉल्स डिटेल्स कैप्चर करता है, लेकिन आउटगोइंग कॉल्स का नहीं. यह ऐप के उद्देश्यों में से एक के अनुरूप है. ऐप से फ्रॉड कॉल को रिपोर्ट किया जा सकता है. इस वजह से यह फीचर ऐप के लिए जरूरी है.

    डेटा सिंक: ऐप हर 15 मिनट में डेटा सिंक करता है, जिसका अर्थ है कि यह दिन में 96 बार सरकारी सर्वर के साथ चेक-इन करता है. लेकिन API केवल उन नंबरों की जानकारी ट्रांसफर करता है जिन्हें यूजर द्वारा फ्रॉड या स्कैम के रूप में रिपोर्ट किया गया है.

    डर: ऐप IMEI से ट्रैकिंग कर सकता है?

    Android 10 और उससे ऊपर के डिवाइसेज पर, IMEI आइडेंटिफायर्स आम ऐप्स के लिए सुलभ नहीं हैं. ऐप्स को “READ_PRIVILEGED_PHONE_STATE” अनुमति की आवश्यकता होती है, जो Sanchar Saathi के पास नहीं है.

    इसके बजाय, यह Android के इन-बिल्ट MediaDrm API का उपयोग करता है, जिसकी सिफारिश Google द्वारा IMEI लॉगिंग से बचने के लिए की जाती है. रिसर्चर के अनुसार, Android 9 पर भी, जहां यह तकनीकी रूप से संभव है, जांच में ऐसा कोई API नहीं मिला जो इसे एक्सेस करता हो.

    डर: ऐप सरकार को फोटो और वीडियो भेजता है?

    इसका कोई पुख्ता सबूत साइबर एक्सपर्ट को नहीं मिला कि ऐप सरकारी सर्वर को फोटो और वीडियो भेजता है. साइबर एक्सपर्ट के अनुसार, यह तकनीकी रूप से संभव है. Sanchar Saathi फोन पर संग्रहीत या ट्रांजिट में डेटा के इंटरसेप्शन को रोकने के लिए स्ट्रांग सिक्योरिटी प्रैक्टिस को लागू करता है.

    ऐप की सबसे खास बात है कि इसका इस्तेमाल आप चोरी या खोए मोबाइल की जानकारी लेने के लिए कर सकते हैं. सरकार ने जानकारी दी है कि इसके जरिए कई चोरी हुए फोन को वापस पाने में मदद मिली. इस पर से सरकार ने अनिवार्यता भी खत्म कर दी है. यानी अब आप इसको बिनी किसी दिक्कत के इंस्टॉल या डिलीट कर सकते हैं.

    यह भी पढ़ें: Airtel ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका! चुपके से कम कर दिया डेटा, अब मिलेगा बस इतना फायदा

    Sudhanshu Shubham

    Sudhanshu Shubham

    सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

    Digit.in
    Logo
    Digit.in
    Logo