ड्यूरेबिलिटी का ‘बाप’ है 7000mAh बैटरी, IP69 रेटिंग वाला नया Oppo F31, पानी के अंदर भी रहेगा जस का तस

HIGHLIGHTS

ओप्पो ने अपनी अपकमिंग Oppo F31 सीरीज़ की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है.

Oppo India वेबसाइट पर इसका माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है.

नया फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा.

ड्यूरेबिलिटी का ‘बाप’ है 7000mAh बैटरी, IP69 रेटिंग वाला नया Oppo F31, पानी के अंदर भी रहेगा जस का तस

ओप्पो ने हाल ही में अपनी अपकमिंग Oppo F31 सीरीज़ की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है. कंपनी ने अब अपनी आधिकारिक Oppo India वेबसाइट पर इसकी माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है, जिसमें स्मार्टफोन के कई अहम फीचर्स सामने आ चुके हैं. इसके अलावा, कंपनी ने हैंडसेट के AnTuTu बेंचमार्क स्कोर भी साझा किए हैं. नया फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसे एक सर्क्युलर कैमरा मॉड्यूल में रखा जाएगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Oppo F31 सीरीज़ के कन्फर्म स्पेसिफिकेशन्स

माइक्रोसाइट के अनुसार, ओप्पो एफ31 सीरीज़ को Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट से लैस किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन AnTuTu पर 8,90,000 से ज्यादा पॉइंट्स हासिल कर चुका है. स्मूदनेस टेस्ट में भी कंपनी का कहना है कि Oppo F31 Pro 5G ने 40 डिग्री सेल्सियस पर 20,000 से 30,000 अंक प्राप्त किए.

फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 80W SuperVOOC फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. यह एक 5G स्मार्टफोन सीरीज़ होगी. ओवरहीटिंग से बचाने के लिए इसमें 5,219mm SuperCool VC (वेपर चैंबर) सिस्टम भी मौजूद रहेगा. कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि ओप्पो F31 सीरीज़ को IP69 + IP68 + IP66 रेटिंग मिली है, यानी यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट होगी. इसके अलावा इसमें “डैमेज-प्रूफ 360 डिग्री आर्मर बॉडी” भी दी गई है.

यह भी पढ़ें: iPhone 16 और iPhone 14 मिलेंगे कौड़ियों के दाम, नोट कर लें सेल की डेट और टाइम, प्राइस देखकर घूम जाएगा दिमाग

डिजाइन और वेरिएंट्स

माइक्रोसाइट पर साझा किए गए पोस्टर में दो स्मार्टफोन नजर आ रहे हैं. एक मॉडल गोल्डन कलर में है, जिसमें स्क्वायर-कम-सर्कल (स्क्विर्कल) ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल है, जबकि दूसरा ब्लू शेड में है, जिसमें सर्क्युलर कैमरा आइलैंड मौजूद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज़ में Oppo F31 5G, Oppo F31 Pro 5G और Oppo F31 Pro+ 5G शामिल हो सकते हैं.

कैमरा सेटअप

लीक जानकारी के अनुसार, पूरी F31 सीरीज़ में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल होगा. वहीं, फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.

लॉन्च डेट और कीमत

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि Oppo F31 सीरीज़ 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगी. लीक रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन लाइनअप होगी. कीमत की बात करें तो, Oppo F31 5G की कीमत 20,000 रुपये से कम, Oppo F31 Pro 5G की कीमत 30,000 रुपये से कम, और Oppo F31 Pro+ 5G की कीमत 35,000 रुपये से कम हो सकती है. स्टैंडर्ड मॉडल को ब्लू, ग्रीन और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3 की रिलीज़िंग को लेकर इंटरनेट पर मची हलचल, ये हो सकती है Manoj Bajpayee स्टारर की रिलीज़ टाइमलाइन

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo