इंतज़ार ख़त्म: Housefull 5 इस वाले OTT पर उपलब्ध, क्या है Free में देखने का कोई जुगाड़.. देखें कास्ट से लेकर स्ट्रीमिंग OTT की सम्पूर्ण डिटेल्स
Housefull 5 के दोनों ही वर्जन यानी Housefull 5A और Housefull 5B अब OTT पर देखने के लिए आ चुके हैं.
हाउसफुल 5 के दोनों ही वर्जन आप Amazon Prime Video पर इस समय देख सकते हैं.
क्या Akshay Kumar की इस हिलेरिअस कॉमेडी ड्रामा को फ्री में देखने का कोई जुगाड़ है, आइये जानते हैं.
Housefull 5 Available to watch on OTT for Free: Housefull 5 OTT पर कब दस्तक देने वाली है, अब यह सवाल जवाब में बदल गया है. असल में, Housefull 5 के दोनों ही वर्जन यानि Housefull 5A और Housefull 5B को अब आप OTT Amazon Prime Video पर देख सकते हैं. Amazon Prime Video पर Housefull 5 की ग्लोबल स्ट्रीमिंग का प्रीमियर हो चुका है.
SurveyHousefull 5 की कहानी को Tarun Masukhani की और से निर्देशित किया गया है. जानकारी के लिए बता देते है कि Akshay Kumar की इस कॉमेडी ड्रामा को बड़े पर्दे पर 6 जून, 2025 को रिलीज़ किया गया था. इसके बाद यह अब OTT पर भी देखने के लिए आ चुकी है. अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो Amazon Prime Video पर जाकर इसे देखा जा सकता है.
Housefull 5 कब और कहाँ हुई OTT पर रिलीज़?
अभी तक के लिए आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Housefull 5 को Amazon Prime Video पर ही Rent पर देखने के लिए उपलब्ध करा दिया गया था. हालाँकि., अब Amazon Prime Video पर आप इस फ्री को बिना किसी रेंट के फ्री में देख सकते हैं. इसका मतलब है कि आप इस समय Amazon Prime Video पर Housefull 5 को फ्री में देख सकते हैं.
X पर Prime Video की और से एक पोस्ट भी शेयर किया गया है जो आप यहाँ देख सकते हैं, इसे देखकर आपको और भी ज्यादा जानकारी देखने को मिल जाने वाली है.
a housefull of people have something to say ☝️#Housefull5OnPrime, Watch Now https://t.co/e3AauQ4d6u#SajidNadiadwala @Tarunmansukhani #ManikandanVelayutham @farhad_samji @DiptiJindal @NGEMovies @TSeries @PenMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/aZ1djsbbAm
— prime video IN (@PrimeVideoIN) August 1, 2025
Housefull 5 की पूरी स्टार कास्ट
Housefull 5 की कास्ट में आपको बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. इन सितारों में Akshay Kumar, Abhishek Bachchan, Riteish Deshmukh, Sonam Bajwa, Nargis Fakhri, Jacqueline Fernandez, Sanjay Dutt, Jackie Shrof, Fardeen Khan, Shreyas Talpade, Nana Patekar, Dino Morea, Chitrangada Singh, Chunky Pandey, Johnny Lever के साथ साथ Nikitin Dheer और Soundarya Sharma आदि नजर आते हैं.
Housefull 5 की कहानी: Murder Mystery और Double Ending
अगर आपको अभी तक नहीं पता है तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Housefull 5 एक मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें कई धोखेबाज ये दावा करते हैं कि वे हाल ही में मरे एक अरबपति के बेटे हैं, ताकि उस व्यक्ति की दौलत पर दावा ढोंक सके. मज़ेदार बात ये है कि फिल्म के मेकर्स ने इसे दो अलग-अलग एंडिंग्स के साथ रिलीज़ करने का फैसला किया है, इसी कारण आपको यह फिल्म Housefull 5A और Housefull 5B के तौर पर देखने को मिलने वाली है.
Housefull 5 को Free में कैसे देखें?
अगर आप वाकई Housefull 5 को फ्री में देखना चाहते हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इसका भी एक जुगाड़ है. असल में, अभी के लिए Amazon Prime Video पर Housefull 5 रेंट पर देखने के लिए उपलब्ध थी. हालाँकि, आज से इस फिल्म को Amazon Prime Video पर फ्री में बिना किसी रेंट के देखा जा सकता है. इसका मतलब यह नहीं है कि आप इस OTT पर Housefull 5 को फ्री में देख सकते हैं. Housefull 5 को देखने के लिए आपको Amazon Prime Video की जरूरत होने वाली है. अब ऐसा क्या जुगाड़ है जो आपको Amazon Prime Video का Subscription Free में दिला सकता है. आइये जानते हैं.
Airtel और Jio प्लान से कैसे पाएं Amazon Prime का Free Subscription
असल में, आप Reliance Jio के साथ साथ Airtel के कुछ रिचार्ज प्लान्स के साथ Free में Amazon Prime Video का Subscription को प्राप्त कर सकते हैं. ऐसा करके आपके प्लान की जरूरत भी पूरी हो जाने वाली है और इसके अलावा आपको Amazon Prime Video OTT का Subscription भी फ्री में मिल जाने वाला है. यही एक तरीका है जिसकी मदद से आप Amazon Prime Video पर Free में Housefull 5 के दोनों वर्जन देख सकते हैं. आप Reliance Jio या Airtel की वेबसाइट या ऐप्स पर जाकर ऐसे प्लान्स के लिए जांच कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: न कोई बड़ा स्टार, न लंबा-चौड़ा बजट, फिर भी OTT पर आते ही टॉप 10 ट्रेंडिंग में शुमार हो गई ये साउथ फिल्म
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile