
माइक्रोवेव आज के किचन की अहम ज़रूरतों में से एक है। जहां सोलो माइक्रोओवन हीटिंग और डीफ्रोस्टिंग के काम बढ़िया तारीके से करता है वहीं माइक्रोवेव ओवन और भी अधिक काम कर सकता है जिसमें बेकिंग और ग्रिलिंग शामिल है। इस तरह माइक्रोवेव ओवन आपके किचन को काफी वर्स्टाइल बना देता है। अगर आपको बेकिंग पसंद है तो आपको इसके लिए माइक्रोवेव की ज़रूरत पड़ेगी। और फिर कौन अपने किचन में बेस्ट माइक्रोवेव ओवन नहीं चाहता है। इस लिस्ट में हमने भारत में मिलने वाले कुछ बेस्ट माइक्रोवेव ओवन की जानकारी दी है। ध्यान देना होगा कि लिस्ट में शामिल किए गए माइक्रोवेव्स को स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और यूजर रिव्यू के आधार पर चुना गया है।