शाओमी ने CEO Lei Jun ने यह घोषणा की है कि उसके Mi बैंड 2 ने एक महीने की देरी होने वाली है. यह 10 मई को लॉन्च होने वाला था. इस बात की जानकारी Weibo के एक पोस्ट से मिली है. जहां लिखा है कि “Mi बैंड के प्रोडक्शन में कुछ समस्या आ रही है, इसके साथ ही यहाँ लिखा है कि इसे लॉन्च होने के एक महीने की देरी होने वाली है. कहा जा रहा है कि इसे 10 मई को बीजिंग में होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाना था.
इसे भी देखें: [Hindi - हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
बता दें कि पिछले महीने Jun ने एक फोटो पोस्ट किया था जो वेइबो पर ही दिखाई दिया था जिसमें इन्होंने यह बैंड खुद ही पहना हुआ था. इसके तस्वीर से पता चला था कि इसमें एक डिस्प्ले भी है. इसके अलावा यह भी देखा गया था कि इसमें एक सिलिकॉन स्ट्रैप और एक सेपरेट डोंगल भी होने वाला है. इसका डिजाईन पिछले बैंड की तरह ही है.
साथ ही बता दें कि कंपनी ने भारत में अपने Mi4i के साथ Mi बैंड भी लॉन्च किया था. ये खबर आप यहाँ पढ़ सकते हैं.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी A4 भारत में जल्द होगा लॉन्च?
इसे भी देखें: लेनोवो Z1 (ZUK Z1) स्मार्टफ़ोन 10 मई को होगा भारत में लॉन्च
तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।