Huawei ने ‘वॉच 2’ के तीन वेरिएंट उतारे

Huawei ने ‘वॉच 2’ के तीन वेरिएंट उतारे
HIGHLIGHTS

नया स्मार्टवॉच तीन वेरिएंट स्पोर्ट्स (ब्लूटूथ), क्लासिक (ब्लूटूथ) और स्पोर्ट्स (4G) में उपलब्ध है. यह वॉच केवल काले रंग में उपलब्ध है.

Huawei ने बुधवार को 'वॉच 2' की अगली पीढ़ी को भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई है. 

नया स्मार्टवॉच तीन वेरिएंट स्पोर्ट्स (ब्लूटूथ), क्लासिक (ब्लूटूथ) और स्पोर्ट्स (4G) में उपलब्ध है. यह वॉच केवल काले रंग में उपलब्ध है. 

इन तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 20,999 रुपये, 25,999 रुपये और 29,999 रुपये रखी गई है. 

Huawei कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के उपाध्यक्ष (बिक्री) पी. संGव ने एक बयान में कहा, "घड़ियों की कार्यक्षमता कई गुणा बढ़ गई है और इस प्रकार हम इस बाजार में ऐसे घड़ियों की मांग में वृद्धि देख रहे हैं जो महज समय बताने के अलावा काफी कुछ करने में सक्षम हो."

Huawei ने इस मॉडल का इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में खुलासा किया था. 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई पीढ़ी का स्मार्टवॉच क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन वेयर 2100 प्रोसेसर से लैस है. यह वेयर 2.0 प्लेटफार्म पर आधारित है तथा बिल्ट-इन Gपीएस और हार्ट रेट डिटेक्शन सिस्टम के साथ आता है. 

कंपनी ने कहा कि इस डिवाइस में कई सारे सेंसर लगाए गए हैं जो वेयरेबल को यूजर्स की गतिविधियों के आंकड़े जुटाने में मदद करता है, जिसमें तय की गई दूरी, गति, कदम, दिल की धड़कन की दर, दिल की धड़कन की रेंज, कैलोरीज, चाल की गणना की जाती है.

फ्लिपकार्ट स्मार्टवॉच पर दे रहा है 88% तक की छूट

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo