FASTRACK का नया स्मार्टवॉच Reflex Play 1.3 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ भारत में किया गया लॉन्च, देखें कीमत

FASTRACK का नया स्मार्टवॉच Reflex Play 1.3 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ भारत में किया गया लॉन्च, देखें कीमत
HIGHLIGHTS

Fastrack का नया स्मार्टवॉच Reflex Play

कई नए फीचर के साथ आती है यह स्मार्टवॉच

इस स्मार्टवॉच में कई बेहतरीन फीचर दिए गए है। 25 से ज्यादा स्पोर्ट् मोड्स दिए गए है।

हाल ही में भारत में नए फीचर के साथ स्मार्टवॉच लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टवॉच में कई बेहतरीन फीचर दिए गए है। 25 से ज्यादा स्पोर्ट् मोड्स दिए गए है। इसमें बिल्ट-इन-गेम भी दिए गए हैं। इस स्मार्टवॉच में दिए गए फीचर से कई चीजों को ट्रैक भी किया जा सकता है! जैसे हार्ट रेट, ब्लड प्रैसर और इसमें वुमन हैल्थ ट्रेकर भी दिया गया है। इसमें आप Reflex World प्रोग्राम के जरिए कनेक्ट करके वॉच के कलेक्ट किए गए डेटा को देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: गेमिंग के शौकीनों के लिए बढ़िया विकल्प हैं ये Gaming Smartphones

reflex play smartwatch

Fastrack के स्मार्टवॉच Reflex Play में कैसे फीचर्स दिए गए हैं

इसमें कई एनिमिटेड वॉच फेस दिए गए हैं। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और नोटिफिकेशन दिया गया है, जिससे जरूरी मैसेज, ईमेल्स, वेदर अपडेट्स और कैलेंडर को एक्सेस किया जा सकता है। इसमें आपको कई अलग अलग स्पोर्ट्स मोड्स दिए है जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, योगा आदि इसमें दिए गए हैं। इसमें 1.3 AMOLED स्क्रीन दी गई है। इसमें ब्रीदिंग एक्सरसाइज, बिल्ट इन गेम्स, कैमरा कंट्रोल और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Fastrack के स्मार्टवॉच Reflex Play की भारत में क्या है कीमत

reflex play smartwatch

स्मार्टवॉच को Amazon पर काफी सस्ते दामों में सेल किया जा रहा है। आइए जानते है भारत में इस Fastrack के नए स्मार्टवॉच Reflex Play की कीमत और इसके कलर ऑप्शन्स पर! भारत में Fastrack Reflex Play को चार कलर ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज और पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है, Fastrack Play की कीमत 7,995 रुपये रखी गई है। लेकिन, Amazon Prime Day Sale के दौरान इसे 5,995 रुपये में उपलब्ध करवाया गया था। हालांकि आधिकारिक वेबसाइट पर यह अभी भी इसी कीमत पर उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें: Oppo के ये फोंस 8GB से 12GB रैम तक के साथ ऑफर करते हैं बेस्ट स्पेक्स

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo