वोडाफोन ने पेश किया बड़ा डाटा छोटा प्राइस ऑफर

HIGHLIGHTS

इसके तहत ऑफर्स Rs. 24 से शुरू होते हैं, और खास बात ये है कि इस कीमत में मिलने वाले डाटा की वेलिडिटी 30 दिनों के लिए होगी

वोडाफोन ने पेश किया बड़ा डाटा छोटा प्राइस ऑफर

वोडाफोन ने बाज़ार में एक नया प्लान पेश किया है. इस ऑफर का नाम बड़ा डाटा छोटा प्राइस है. इसके तहत ऑफर्स Rs. 24 से शुरू होते हैं, और खास बात ये है कि इस कीमत में मिलने वाले डाटा की वेलिडिटी 30 दिनों के लिए होगी. हालाँकि यहाँ बता दें कि कंपनी ने इस ऑफर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है और न ही कंपनी की वेबसाइट पर इस ऑफर के बारे में कोई भी जानकारी मौजूद है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: ​[Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

वैसे वोडाफोन इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर, संदीप कटारिया ने कहा है कि, “ हम इंटरनेट को सभी तक पहुँचाना चाहते हैं, इसलिए हम इसे कम कीमत में उपलब्ध करवा रहे हैं. सस्ते इंटरनेट की वजह से नए यूजर्स ऑनलाइन प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर पाएंगे. हमारे इस नए ऑफर बड़ा डाटा छोटा प्राइस हमारे मौजूदा यूजर्स को काफी लाभ देगा और वह हमारे साथ जुड़े रहेंगे.

गौरतलब हो कि, रिलायंस जिओ के आने के बाद वोडाफोन, एयरटेल और आईडिया जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. जिओ को सितम्बर में आधिकारिक तौर पर पेश किया गया था. कल ही कंपनी ने अपने फ्री वेलकम ऑफर को भी बढ़ा कर मार्च 2017 तक कर दिया है. अब इस ऑफर को नए नाम के साथ पेश किया गया है. अब इसे हैप्पी न्यू इयर ऑफर का नाम दिया गया है. 

इसे भी देखें: CG slate gamified लर्निंग टैबलेट भारत में पेश, कीमत Rs. 8,499

इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 7 स्मार्टफ़ोन की तस्वीर हुई लीक

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo