Vi ने किया धमाका! लॉन्च किया भारत का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान, कीमत और बेनिफिट्स कर देंगे दंग!

Vi ने किया धमाका! लॉन्च किया भारत का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान, कीमत और बेनिफिट्स कर देंगे दंग!

वोडाफोन आइडिया (Vi) भारत का तीसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर है. अब कंपनी एक जबरदस्त बदलाव किया है. Vodafone Idea यानी Vi भारत में टेलीकॉम इंडस्ट्री का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत ₹4999 है और यह एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है.

दिलचस्प बात यह है कि यह फैमिली प्लान नहीं है बल्कि केवल एक यूजर के लिए है. हैरानी की बात यह है कि इस प्लान में 2GB डेली डेटा ही मिलता है. लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होने की वजह इसके साथ जुड़े एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स हैं. जहां Vi की 5G सर्विस उपलब्ध है, वहां इस प्लान के साथ 5G डेटा भी मिलेगा. आइए, Vi के ₹4999 प्लान के फायदों पर नजर डालते हैं.

Vi का 4999 रुपये वाला प्लान: क्या-क्या मिलेगा?

इस प्लान को लेकर सबसे पहले टेलीकॉम टॉक ने रिपोर्ट किया है. Vi का 4999 रुपये वाला प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS/दिन और 2GB डेली डेटा के साथ आता है. इसकी सर्विस वैलिडिटी 365 दिन है. इसके साथ एडिशनल फायदे के तौर पर कई ओटीटी का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. Vi के 4999 रुपये वाले प्लान के साथ आपको ZEE5, SonyLIV, Playflix, Fancode, Manoramamax समेत कुल 16 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है.

इसके अलावा आपको इसमें Amazon Prime Lite का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इस प्लान के साथ कंपनी Vi Hero Unlimited बेनिफिट्स भी देती है. इसका फायदा कई तौर पर यूजर्स को मिलता है.

वीकेंड डेटा रोलओवर: सोमवार से शुक्रवार तक बचा हुआ डेटा आप शनिवार-रविवार को इस्तेमाल कर सकते हैं.

Data Delights: हर महीने 2GB तक बैकअप डेटा मुफ्त मिलता है. जिसे 121249 डायल करके या Vi ऐप से क्लेम कर सकते हैं.

हाफ-डे अनलिमिटेड डेटा: रोज 12 AM से 12 PM तक अनलिमिटेड डेटा का फायदा यूजर्स से ले सकते हैं.

हालांकि इस प्लान में 2GB डेली डेटा है, लेकिन हाफ-डे अनलिमिटेड डेटा ऑफर सुनिश्चित करता है कि यूजर्स को डेटा की कमी न हो. डेली डेटा कोटा खत्म होने पर स्पीड 64 Kbps तक सीमित हो जाती है.

किन यूजर्स के लिए है यह प्लान?

Vi का ₹4999 प्लान उन यूजर्स के लिए है, जिनके पास मोबाइल प्लान के लिए बड़ा बजट है और जो वार्षिक वैलिडिटी के साथ ढेर सारे OTT बेनिफिट्स चाहते हैं. यह प्लान उन लोगों के लिए आकर्षक हो सकता है जो Amazon Prime Lite, ZEE5, SonyLIV जैसे प्लेटफॉर्म्स का नियमित इस्तेमाल करते हैं और एक बार रिचार्ज करके सालभर की टेंशन खत्म करना चाहते हैं.

हालांकि, कई यूजर्स को यह प्लान बेवजह महंगा लग सकता है. 2GB डेली डेटा के हिसाब से कीमत ज्यादा है और शायद ही बहुत से यूजर्स इस प्लान को चुनें. Vi के पास अन्य वार्षिक वैलिडिटी वाले प्लान भी हैं, जैसे ₹3599, ₹3699, ₹3799, और ₹1999, जो कम बजट में ज्यादा डेटा और समान बेनिफिट्स दे सकते हैं.

अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: रास्ता साफ, भारत में जल्द आने वाला है Starlink, लॉन्च से पहले जान लें कीमत और लगाने का खर्च

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo