Vi के अनलिमिटेड डेटा वाले रिचार्ज प्लान, 84 दिन तक करें बेहिसाब कॉलिंग, SMS और स्क्रॉलिंग, Netflix भी फ्री
अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो दिन-रात इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए Vodafone Idea (Vi) के खास प्रीपेड पैक बेहद काम के साबित हो सकते हैं. अक्सर डेली लिमिट वाले डेटा प्लान्स से यूजर्स परेशान हो जाते हैं, लेकिन Vi के कुछ ऐसे पैक मौजूद हैं जिनमें आपको बिना किसी रुकावट के अनलिमिटेड डेटा मिलता है. सबसे अच्छी बात यह है कि ये पैक केवल 1-2 दिन के लिए नहीं, बल्कि लंबे समय यानी 28 दिन से लेकर पूरे 84 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं. आइए इन प्लान्स की पूरी डिटेल्स जानते हैं.
Survey28 दिनों के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट
Vi का पहला अनलिमिटेड डेटा पैक 398 रुपये का है. इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों तक बिना किसी लिमिट के डेटा इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी इसमें शामिल हैं.
56 दिन चलने वाला पैक
कंपनी का एक और शानदार पैक 698 रुपये का है. इसमें भी अनलिमिटेड डेटा के साथ यूजर्स को फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं. इस पैक की वैलिडिटी 56 दिनों की है.
84 दिन का अनलिमिटेड डेटा पैक
अगर आप लंबे समय तक डेटा खत्म होने की टेंशन से बचना चाहते हैं, तो 1048 रुपये वाला पैक आपके लिए सही रहेगा. इसमें पूरे 84 दिनों तक अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है.
Netflix फ्री सब्सक्रिप्शन वाला स्पेशल पैक
जो यूजर्स Netflix देखते हैं, उनके लिए Vi का यह प्लान काफी आकर्षक है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस के साथ-साथ Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
किसके लिए फायदेमंद हैं ये पैक?
ये अनलिमिटेड डेटा प्लान्स खासकर उन लोगों के लिए बेहतरीन हैं जो घर से काम करते हैं या ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं. इसके अलावा, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखने वालों के लिए भी ये पैक काफी उपयोगी हैं. इन पैक्स की मदद से आपको रोज़ मोबाइल डेटा खत्म होने की चिंता नहीं रहेगी और कॉलिंग की सुविधा भी अनलिमिटेड मिलेगी. हालांकि, ध्यान दें कि Airtel और Jio भी अनलिमिटेड डेटा वाले पैक ऑफर करते हैं.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile