अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए Vi यानी Vodafone Idea ने उठाया बड़ा कदम, जानें कैसे आयेगा आपके काम

HIGHLIGHTS

डिज़नी़+हॉटस्टार वीआईपी के सालाना सब्सक्रिप्शन के साथ Rs 401 से शुरू होने वाले नए प्रीपेड पैक और Rs 499 से शुरू होने वाले पोस्टपेड पैक का किया लॉन्च

उपभोक्ता पा सकेंगे अनलिमिटेड लाईव स्पोर्टिंग एक्शन, नई ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्मों, एक्सक्लुज़िव हॉटस्टार स्पेशल्स के फायदे और बहुत कुछ

नए पैक्स के साथ वी के उपभोक्ता अब डिज़नी़+हॉटस्टार की ओर से पेश किए जाने वाले हर कंटेंट को देख सकते हैं

अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए Vi यानी Vodafone Idea ने उठाया बड़ा कदम, जानें कैसे आयेगा आपके काम

भारत के अग्रणी दूरसंचार ब्राण्ड वी ने वी के उपभोक्ताओं के साल भर क्रिकेट का बेजोड़ अनुभव और उच्च गुणवत्ता का मनोरंजन उपलब्ध कराने के लिए भारत के प्रमुख वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक डिज़नी़+हॉटस्टार के साथ साझेदारी की है। मनोरंजन एवं क्रिकेट के दो लोकप्रिय क्षेत्रों में भारतीय उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ कंटेंट उपलबध कराना इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य है। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

नए पैक्स के साथ वी के उपभोक्ता अब डिज़नी़+हॉटस्टार की ओर से पेश किए जाने वाले हर कंटेंट को देख सकते हैं- इसमें 12 महीने के नॉन-स्टॉप क्रिकेट से लेकर हिंदी और तमिल में नई ब्लॉकबस्टर फिल्में (अजय देवगण की भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया, अभिषेक बच्चन की द बिग बुल, आर्या की टेडी), हिंदी, तमिल और तेलुगु में सर्वश्रेष्ठ फिल्में और शो जैसे मार्वल्स सुपर हीरो मुवीज़ और शो (द फाल्कन एण्ड द विंटर सोल्जर, एवेंजर्सः एंडगेम, आयरन मैन 3), नई एनीमेशन मुवीज़ (द लायन किंग, फ्रोज़न 2), लोकप्रिय किड्स शो (डोरीमोन, शिनचेन) तथा एक्सक्लुज़िव हॉटस्टार स्पेशल (लाईव टेलीकास्ट, ओके कम्प्युटर्स, स्पेशल ओप्स 1.5, आर्या सीज़न 2, क्रिमिनल जस्टिसः बिहाइन्ड क्लोज़्ड डोर्स), लाईव स्पोर्टिंग एक्शन तक और बहुत कुछ शामिल है! 

डिज़नी़+हॉटस्टार के साथ इस साझेदारी पर बात करते हुए अवनीश खोसला, सीएमओ, वी ने कहा, ‘‘भारत में क्रिकेट एक धर्म है- देश के प्रशंसकों में इस खेल के प्रति जो उत्साह और जोश है, वह अपने आप में बेजोड़ है। हमारी साझेदारी उन्मुख रणनीति के साथ, मुझे  डिज़नी़+हॉटस्टार के साथ इस साझेदारी का ऐलान करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जिसके द्वारा हमारे उपभोक्ता साल भर क्रिकेटिंग एक्शन तथा डिज़नी़हॉटस्टार की ओर से हॉटस्टार स्पेशल्स, हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स और सभी ग्लोबल मुवीज़ एवं शो के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन का लुत्फ़ उठा सकेंगे। इस पहल के माध्यम से हम वी के उपभोक्ताओं को भारत के सबसे तेज़ 4G नेटवर्क-वी गीगानेट पर सर्वश्रेष्ठ लाईव क्रिकेटिंग एक्शन देखने का अवसर प्रदान करना चाहते हैं।’’ 

प्राभ सिमरन सिंह, ईवीवी,  डिज़नी़+हॉटस्टार ने कहा, ‘‘हम हर भारतीय को सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन का अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वी के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जिसके माध्यम से डिज़नी़+हॉटस्टार वीआईपी अब देश भर में उनके उपभोक्ताओं के लिए सुलभ होगा। साल भर क्रिकेट के रोमांच तथा डिज़नी़+हॉटस्टार की ओर से उच्च गुणवत्ता की स्टोरीज़ के साथ हमें खुशी है कि हम भारत में वी के उपभोक्ताओं को साल भर मनोरंजन का बेजोड़ अनुभव प्रदान करने जा रहे हैं। यह देश में वीडियो सब्सक्रिप्शन कैटेगरी के निर्माण और नेतृत्व की दिशा में डिज़नी़+हॉटस्टार का एक ओर कदम हैं।’’

वी के प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिएः वी ने 3 नए अनलिमिटेड रीचार्ज प्लान: 1 डेटा ओनली प्लान का लॉन्च किया है जो 1 साल के डिज़नी़+हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन के फायदे देगा। सभी मौजूदा और नए उपभोक्ता 10 मार्च 2021 से ये रीचार्ज करने पर उपरोक्त ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। 

वी के पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिएः Rs 499 और अधिक के रेंटल पर बेहतद आकर्षक ऑफर जिसके तहत उपभोक्ता 1 साल डिज़नी़+हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं। वी के उपभोक्ता अपने मौजूदा किसी भी प्लान को इनमें से किसी प्लान में बदल सकते हैं और उपरोक्ता फायदे पा सकते हैं। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo