महंगे हो गए हैं Jio के सस्ते Recharge Plans, जानें कितना महंगा हुआ Jio Plan लेना

महंगे हो गए हैं Jio के सस्ते Recharge Plans, जानें कितना महंगा हुआ Jio Plan लेना
HIGHLIGHTS

रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लान आज यानि 1 दिसंबर से हो गए हैं महंगे

जियो ने JioPhone 75 रुपये वाले प्लान को अपग्रेड कर 91 रुपये कर दिया है

Airtel और Vodafone Idea ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है

रिलायंस (Reliance) जियो (jio) ने रविवार को अपने प्रीपेड (prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की कीमत में वृद्धि की घोषणा की थी, जिसकी कीमत आज यानी 1 दिसंबर से लागू हो गई है। कंपनी ने अपने प्रीपेड (prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) की कीमत 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मिलने वाले हैं। इससे पहले Airtel और Vodafone Idea ने अपने प्रीपेड (prepaid) प्लान्स (Plans) में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी। एयरटेल (Airtel) और वीआई (Vi) के अपडेट प्लान (Plan) पिछले हफ्ते लाइव हो चुके हैं, हालांकि अब रिलायंस (Reliance) जियो (jio) के प्लांस (Plans) की नई कीमत के साथ मिलना शुरू हो गए हैं। 

यह भी पढ़ें: इतनी महंगाई में भी 5000 रूपये में ये स्मार्टफोन कर सकते हैं आपकी ज़रूरत पूरी, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन्स

Jio के सस्ते प्लांस (Plans) अब हुए बेहद महंगे

कंपनी ने जियो (jio) फोन के 75 रुपये के प्लान (Plan) को अपग्रेड कर 91 रुपये कर दिया है, यानी अब आपको इस रिचार्ज (Recharge) के लिए 16 रुपये ज्यादा देने होंगे। यह प्लान (Plan) 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है, इसके अलावा इसमें आपको अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस कॉल (Call) और 50 SMS मिलते हैं, इतना ही नहीं आपको इस प्लान (Plan) में 3GB डेटा भी ऑफर किया जाता है।  149 रुपये की कीमत वाले Jio के अनलिमिटेड (unlimited) प्लान (Plan) की कीमत भी अब बढ़ गई है। आपको बात देते है कि इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 24 दिनों की है। इसके अलावा इसकि नई कीमत की अगर बात करें तो यह प्लान (Plan) अब आपको 179 रुपये मे मिलेगा। अगर इस प्लान (Plan) में मिलने वाले बेनेफिट आदि के बात करें तो इसमें आपको डेली (Daily) 1GB डेटा, अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस कॉल (Call) और डेली (Daily) 100 SMS मिलते हैं। आइए अब जानते है कि आखिर अनलिमिटेड (unlimited) प्लांस (Plans) की कीमत कितनी बढ़ी है, और इन प्लांस (Plans) में अब क्या लाभ मिलेंगे। 

Jio अनलिमिटेड (unlimited) प्लान्स (Plans) जो आते हैं 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ

Jio के 129 रुपये अनलिमिटेड (unlimited) प्लान (Plan) को बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया गया है। इस प्लान (Plan) में हर महीने 2GB डेटा, अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस कॉल (Call) और 300 SMS मिलते हैं। 199 रुपये की कीमत वाले इस प्लान (Plan) की कीमत 239 रुपये होगी, जिसमें प्रतिदिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस कॉल (Call) और 100 SMS डेली (Daily) मिलते हैं। 249 रुपये के प्लान (Plan) को बढ़ाकर 299 रुपये कर दिया गया है और आपको इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में 2GB डेटा, अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस कॉल (Call) और 100 SMS डेली (Daily) फ्री मिलते हैं। 

यह भी पढ़ें: केवल 44 रूपये के अंतर में Jio का यह रिचार्ज दे रहा है 42GB एक्स्ट्रा डाटा, 84 दिन की वैधता के साथ

जियो (jio) अनलिमिटेड (unlimited) प्लान्स (Plans) जो आते हैं 56 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ

Jio के 56 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ दो प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) हैं जो प्रतिदिन 1.5GB और 2GB डेटा, अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस कॉल (Call) और 100 SMS प्रदान करते हैं। 399 रुपये और 444 रुपये की कीमत वाले प्लान (Plan) क्रमशः 479 रुपये और 533 रुपये हो गए हैं।

जियो (jio) प्लान्स (Plans) जो आते हैं 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ

Jio के 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाले तीन प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) हैं। 329 रुपये, 555 रुपये और 599 रुपये की कीमत वाले इन प्लान्स (Plans) की कीमत क्रमश: 395 रुपये, 666 रुपये और 719 रुपये की नई कीमत में मिलेंगे। हालांकि सभी प्लान (Plan) अनलिमिटेड (unlimited) कॉल (Call) और 100 SMS डेली (Daily) की पेशकश करते हैं। ये सभी प्लांस (Plans) क्रमशः 6GB डेटा, 1.5GB डेली (Daily) डेटा और 2GB डेली (Daily) डेटा ऑफर करते हैं। 

Jio Plan जो आते हैं एक साल की वैलिडिटी (Validity) के साथ

जियो (jio) के 1299 रुपये वाले प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) को बढ़ाकर 1559 रुपये कर दिया गया है। यह प्लान (Plan) 336 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है और 24GB डेटा, अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस कॉल (Call) के अलावा 3600 SMS  प्रदान करता है। Jio के 2399 रुपये वाले प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) को बढ़ाकर 2879 रुपये कर दिया गया है। यह एक वार्षिक Plan है जो डेली 2GB डेटा, Unlimited Call और डेली 100 SMS   के साथ 365 दिनों की Validity प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: इस Weekend अमेजन पर पाएं धांसू डील्स, कम दाम में खरीदें बढ़िया प्रोडक्ट्स

Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo