रिलायंस जियो ने लॉन्च किया 499 रुपये का नया प्लान, 91 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा 91GB डाटा

HIGHLIGHTS

यह प्लान ऑफिशियल वेबसाइट के प्लान पेज पर दिखाई नहीं दे रहा है, और केवल माई जियो ऐप या जियो वेबसाइट के रिचार्ज सेक्शन में के जरिये एक्सेस किया जा सकता है

रिलायंस जियो ने लॉन्च किया 499 रुपये का नया प्लान, 91 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा 91GB डाटा

रिलायंस जियो ने प्री-पेड और पोस्ट-पेड यूजर्स के लिए 499 रूपये के एक नए प्लान की घोषणा की है. इस प्लान की वैलिडिटी 91 दिनों की है और ये 91GB डाटा ऑफर कर रहा है.  ये भी ध्यान देने की बात है कि ये प्लान जियो वेबसाइट के प्लान पेज पर नहीं दिख रहा है. आप इस प्लान को सिर्फ माई जियो ऐप या वेबसाइट के रिचार्ज सेक्शन में जाकर एक्सेस किया जा सकता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

बेशक, इस प्लान के तहत भी फ्री कॉलिंग और एसएमएस की भी सुविधा मिल रही है. 499 रुपये के इस प्लान को 459 और 509 रुपये के प्लान के बीच रखा गया है. 459 रुपये के प्लान के तहत 84 दिनों के लिए 84 GB डाटा मिलता है, जबकि 509 रुपये के प्लान के तहत 49 दिनों के लिए 98GB डाटा मिलता है. 

कुछ दिन पहले, रिलायंस जियो ने अपने टैरिफ प्लान्स को अपडेट किया है. नए अपडेट के साथ जियो के प्री पेड डाटा प्लान्स 52 रुपये से शुरू हो कर 4999 रुपये तक हैं. जबकि पोस्ट पेड यूजर्स 309 से 999 रुपये तक के प्लान का चयन कर सकते हैं.

फ्लिपकार्ट आज इन स्मार्टफोंस पर दे रहा है खास ऑफर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo