रिलायंस जियो 4G डाउनलोडिंग स्पीड में आया सबसे आगे, अपलोडिंग स्पीड में जियो को पछाड़ा इस कंपनी ने

रिलायंस जियो 4G डाउनलोडिंग स्पीड में आया सबसे आगे, अपलोडिंग स्पीड में जियो को पछाड़ा इस कंपनी ने
HIGHLIGHTS

जियो की 4G डाउनलोडिंग स्पीड सबसे तेज़

वोडाफोन आइडिया की अपलोडिंग स्पीड थी सबसे तेज़

जियो पिछले कुछ समय से बना हुआ है नंबर 1 4G ऑपरेटर

टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio औसत डाउनलोडिंग स्पीड के मामले सबसे आगे रही है जबकि वोडाफोन-आइडिया की अपलोडिंग स्पीड के मामले में आगे रही है। TRAI के नवम्बर माह के आंकड़ों को देखें तो जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 20.8mbps है। अक्तूबर में रिलायंस जियो की 4G डाउनलोडिंग स्पीड 17.8mbps थी। रिलायंस जियो पिछले कुछ समय से नंबर 1 4G ऑपरेटर बनी हुई है।

एयरटेल की 4G डाउनलोड स्पीड में भी हुआ सुधार

TRAI के नवम्बर के आंकड़ों की मानें तो एयरटेल में कुछ सुधार देखने को मिले हैं। अक्तूबर में एयरटेल की औसत 4G डाउनलोडिंग स्पीड 7.5mbps थी जो नवम्बर में बढ़कर 8mbps हो गई। एयरटेल की तुलना में रिलायंस जियो की स्पीड 2.5 गुना से भी ज़्यादा रही है। Vodafone-Idea नेटवर्क की औसत 4G डाउनलोडिंग स्पीड में पिछले माह के मुक़ाबले कुछ अंतर देखा गया है। इस साल नवम्बर में वोडाफ़ोन की स्पीड 9.8mbps रही जबकि Idea की स्पीड गिरकर 8.8mbps हो गई। वोडाफोन-आइडिया दोनों की स्पीड नवम्बर में एयरटेल से ज़्यादा रही। नवम्बर में 6.5mbps के साथ Vodafone 4G अपलोडिंग स्पीड में सबसे आगे रहा है। दूसरे नंबर पर आइडिया रहा जिसकी अपलोडिंग स्पीड 5.8mbps हो जाएगी। जियो और एयरटेल की नवम्बर में औसत अपलोड स्पीड 3.7mbps और 4mbps रही।

अक्तूबर में खराब थी जियो की डाउनलोडिंग स्पीड

Reliance Jio की डाउनलोडिंग स्पीड अक्तूबर में गिरावट देखी गई थी। स्पीड में औसतन 1.5Mbps की गिरावट देखी गई थी। हालांकि इसके बाद भी औसतन स्पीड 17.8Mbps स्पीड थी। इस दौरान वोडाफोन की औसत अपलोडिंग स्पीड सबसे अधिक 6.5Mbps रही। जबकि वोडाफोन आइडिया की अपलोडिंग स्पीड 5.9Mbps थी।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo