Reliance Jio को गूगल देगा Rs 33,737 करोड़ का इंवेस्टमेंट

Reliance Jio को गूगल देगा Rs 33,737 करोड़ का इंवेस्टमेंट
HIGHLIGHTS

Google और Jio की नई डील

गूगल जियो में इन्वेस्ट करेगा Rs 33,737 करोड़

गूगल और जियो ने की साझेदारी

बुधवार को रिलायंस जियो ने घोषणा की कि Google Jio Platforms पर 7.7 प्रतिशत शेयर के लिए Rs 33,737 खर्च करेगा। हाल ही में, Qualcomm Ventures ने जियो प्लेटफॉर्म्स के लिए Rs 730 करोड़ के इन्वेस्टमेंट की घोषणा की थी। भारतीय टेलीकॉम कंपनी ने अपने छोटे शेयर को इंटेल को Rs. 1,894.50 के इन्वेस्टमेंट में बेचा है। अब यह नया इंवेस्टमेंट गूगल के इंडिया डिजिटाइज़ेशन फंड Rs 75,000 का हिस्सा है।

गूगल के इंवेस्टमेंट के परिणामस्वरूप जियो प्लेटफॉर्म ने 32.94 प्रतिशत स्टेक बेच कर Rs 1,52,056 करोड़ तक फायदा उठाया है।

Reliance Industries के चेयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान बताया, आज हमने गूगल के साथ पार्टनरशिप और इनवेस्टमेंट एग्रीमंट साइंन किया है। यह ट्रांजेक्शन रेग्युलेटरी और अन्य कस्टमरी अप्रूवल का सबजेक्ट है।

इंवेस्टमेंट करने के लिए, निवेश Google के डिजिटाइजेशन फंड का एक हिस्सा है जिसे सोमवार को Google ने भारत में वर्चुअल इवेंट में बताया था। 

Jio Platforms और Google ने Android-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम को डवलप करने और एक एंट्री-लेवल एंड्रॉइड स्मार्टफोन लाने के लिए एक रणनीतिक समझौते में एंट्री ली है जिसमें प्ले स्टोर है। हालांकि, नए ऑफर्स के बारे में अधिक जानकारी आना बाकी है।

Google के CEO सुंदर पिचाई ने रिलायंस के एजीएम के दौरान एक अतिथि के रूप में कहा, "अधिक लोगों के हाथों में प्रौद्योगिकी प्राप्त करना, दुनिया की जानकारी को व्यवस्थित करने और इसे यूनिवर्सल एक्सैसिबल और उपयोगी बनाने के लिए Google के मिशन का एक बड़ा हिस्सा है।" “Jio प्लेटफॉर्म्स के साथ इस साझेदारी के माध्यम से, अधिक प्रभाव देख सकते हैं। यह साझेदारी Google के भारत में निवेश के अगले चैप्टर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ”

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo