रिलायंस Jio फाइबर FTTH 1Gbps ब्रॉडबैंड टैरिफ प्लान की कीमत शुरू होगी Rs. 500 से?

रिलायंस Jio फाइबर FTTH 1Gbps ब्रॉडबैंड टैरिफ प्लान की कीमत शुरू होगी Rs. 500 से?
HIGHLIGHTS

. इसके तहत यूजर्स को 100Mbps की स्पीड मिलेगी. इस सेवा को ‘Jio फाइबर ब्रॉडबैंड’ के नाम से जाना जाएगा.

रिलायंस ने अपनी Jio 4G सेवा को 5 सितम्बर से भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है, पिछले काफी समय से कंपनी की 4G सेवा लोगों में काफी चर्चा का विषय भी रही है. कंपनी ने दावा है कि उनकी 4G सेवा दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स के मुकाबले में काफी सस्ती है. कंपनी ने अभी हाल ही में जानकारी दी थी कि, वह अभी एक फाइबर FTTH 1Gbps ब्रॉडबैंड की टेस्टिंग कर रही है और जल्दी ही इस सेवा को लॉन्च करेगी. इस इस फाइबर FTTH के बारे में नई जानकारी सामने आई है, जिसके जरिये इस सेवा के टैरिफ प्लान सामने आये हैं और प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके टैरिफ प्लान Rs. 500 से शुरू होंगे.

 इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

PhoneRadar की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस Jio अपनी इस FTTH सर्विस को मुंबई और दिल्ली में शुरू करेगी. इसके तहत यूजर्स को 100Mbps की स्पीड मिलेगी. इस सेवा को ‘Jio फाइबर ब्रॉडबैंड’ के नाम से जाना जाएगा. इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ये सेवा पब्लिक टेस्टिंग के लिए शुरू हो गई है और इसे ‘वेलकम ऑफर’ के तहत 90 दिनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. उसके बाद इसके लिए प्लान Rs. 500 से शुरू होंगे.

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo