Mukesh Ambani का बड़ा तोहफा.. BGMI खेलने वालों की निकल पड़ी, देखें कंपनी का ये बम्पर ऑफर

Mukesh Ambani का बड़ा तोहफा.. BGMI खेलने वालों की निकल पड़ी, देखें कंपनी का ये बम्पर ऑफर

Mukesh Ambani की Reliance Jio के पास पहले से ही कई बेहतरीन और दमदार रिचार्ज प्लांस हैं। हालांकि, इसके बाद भी कंपनी दो नए रिचार्ज प्लान लेकर आई है, जो खासतौर पर गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। कंपनी ने अपने दो नए रिचार्ज प्लांस को 495 रुपये के साथ साथ 545 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है। इन प्लांस में आपको कंपनी की ओर से दमदार बेनेफिट और ऑफर दिए जा रहे हैं। इन प्लांस को आप गेमर्स के लिए खासतौर पर BGMI खेलने वालों के मुकेश अंबानी का बड़ा तोहफा कह सकते हैं।

रिलायंस जियो ने अपने इन प्लांस को Jio Gaming Packs श्रेणी में लॉन्च किया है। इन प्लांस को कंपनी ने Krafton India के साथ साझेदारी में पेश किया गया है। अगर आप ऑनलाइन गेमिंग करना पसंद करते हैं तो यह दोनों ही प्लांस आपके लिए ही हैं। आइए अब जानते है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इन प्लांस में आपको क्या ऑफर कर रही है।

यह भी पढ़ें: रात भर धड़ाधड़ चलता है AC तो कमरे में जरूर रख लें फ्री की ये चीज, बच जाएगा मोटा खर्च

Jio का 495 रुपये के प्राइस वाला गेमिंग प्लान

अगर आप इस रिचार्ज प्लान को खरीदते हैं तो यह आपको 28 दिन की वैलिडीटी के लिए मिलने वाला है। इसके अलावा इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह JioGames Cloud के एक्सेस के साथ आता है। यहाँ बिना किसी हाई-डिवाइस के ऑनलाइन गेमिंग का भरपूर मज़ा लिया जा सकता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको एक्सक्लूसिव कूपन भी मिलते हैं जो खासतौर पर BGMI प्लेयर्स के लिए हैं।

इसके अलावा Jio के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है, प्लान में आपको 1.5GB डेटा का लाभ भी मिलता है। साथ ही प्लान 5GB डेटा अलग से भी आपको दे रहा है। इस प्लान में Mukesh Ambani की रिलायंस जियो की ओर से FanCode का 28 दिन का एक्सेस भी दिया जा रहा है।

आइए अब कंपनी के दूसरे रिचार्ज प्लान के बारे में चर्चा करते हैं जो इसी श्रेणी का एक अन्य रिचार्ज प्लान है।

Jio का 545 रुपये की कीमत में आने वाला प्लान

Reliance Jio के इस प्लान की वैलिडीटी भी 28 दिन की है। प्लान में JioGames Cloud के साथ साथ FanCode का एक्सेस भी मिलता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ दिया जा रहा है। डेटा के तौर पर प्लान में आपको 2GB डेली डेटा का एक्सेस और 5GB बोनस डेटा का लाभ दिया जा रहा है। इस रिचार्ज प्लान में भी आपको BGMI Skin के कूपन भी मिलते हैं।

यह रिचार्ज प्लान आपके गेमिंग अनुभव को बेहतरीन बनाने की नियत से पेश किए गए हैं, इसी कारण अगर आप गेमिंग करते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है।

यह भी पढ़ें: 24 जून को 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा Vivo T4 Lite स्मार्टफोन, अन्य फीचर भी होंगे ताबड़तोड़

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo