ये है Jio का सबसे तोडू प्लान, 90 दिन तक डेटा की नो टेंशन, फ्री Disney+ Hotstar के साथ एंटरटेनमेंट का भी फुल डोज़

HIGHLIGHTS

Jio के पास अपने ग्राहकों के लिए फ्री Disney+ Hotstar के साथ आने वाला केवल एक प्रीपेड प्लान है।

यहाँ यूजर्स को 90 दिनों या 3 महीनों के लिए डिज़्नी+ हॉटस्टार मोबाइल एक्सेस मिलता है।

यह एक ऐसा प्लान है जिसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा।

ये है Jio का सबसे तोडू प्लान, 90 दिन तक डेटा की नो टेंशन, फ्री Disney+ Hotstar के साथ एंटरटेनमेंट का भी फुल डोज़

भारत के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio के पास अपने ग्राहकों के लिए फ्री Disney+ Hotstar के साथ आने वाला केवल एक प्रीपेड प्लान है। यह प्लान हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होगा, क्योंकि यह खासतौर से उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो डिज्नी+ हॉटस्टार का एक्सेस चाहते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जियो अधिक डिज्नी+ हॉटस्टार प्लांस लेकर आता है या नहीं, खासकर रिलायंस और डिज्नी-स्टार मर्जर पूरा होने के बाद।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अब तक, जियो के पास केवल एक प्रीपेड प्लान है जिसमें यूजर्स को डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्स्क्रिप्शन मुफ़्त में मिलता है। जिस प्लान की यहाँ हम बात कर रहे हैं उसकी कीमत 949 रुपए है। और हाँ, यह एक ऐसा प्लान है जिसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा।

Jio का Disney+ Hotstar प्रीपेड प्लान

रिलायंस जियो का 949 रुपए वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 2GB डेली डेटा के साथ आता है। इस प्लान के साथ Disney+ Hotstar, JioCinema, JioCloud और JioTV के अतिरिक्त सब्स्क्रिप्शंस फ्री में दिए जाते हैं। यहाँ यूजर्स को 90 दिनों या 3 महीनों के लिए डिज़्नी+ हॉटस्टार मोबाइल एक्सेस मिलता है।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

प्लान का डेली FUP डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है। इस प्लान में ग्राहकों के लिए एक कॉम्प्लिमेंट्री बेनेफिट के तौर पर अनलिमिटेड 5G भी शामिल है। अगर हम Jio के प्रतिस्पर्धियों जैसे Airtel और Vodafone Idea (Vi) की ओर देखें, तो आपके पास चुनने के लिए और ज्यादा विकल्प होंगे। लेकिन Vi के पास अब तक 5G नेटवर्क नहीं है। हालांकि, Vi ने भी अनलिमिटेड 4G डेटा पेश किया है जो असल में हर 28 दिनों के लिए 300GB है। इसके अलावा भारती एयरटेल भी अपने प्रीपेड प्लांस पर अनलिमिटेड 5G ऑफर करता है, लेकिन जियो की तरह इसके भी केवल 2GB डेली डेटा प्लांस ही अनलिमिटेड 5G के साथ आते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल के सभी प्रीपेड प्लांस जो डिज़्नी+ हॉटस्टार के साथ आते हैं, अतिरिक्त बेनेफिट के तौर पर अनलिमिटेड 5G ऑफर करते हैं।

यह भी पढ़ें: नए साल पर की तोहफे देने के बाद Mukesh Ambani की कंपनी Jio ने ग्राहकों को दिया झटका, देखें आप कैसे होंगे प्रभावित

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo