Jio New Plan: भरपूर डेटा, फ्री JioHotstar और हजारों रुपए के एक्स्ट्रा बेनिफिट, 100 रुपए वाले प्लान ने करा दी मौज!
रिलायंस जियो, जो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, ने अपने ग्राहकों के लिए 100 रुपए का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान अब पूरे भारत में उपलब्ध है. यह कोई ऐसा पैक नहीं है जिसमें सर्विस वैलिडिटी मिले, बल्कि इसके जरिए यूज़र्स को सिर्फ डेटा और ओटीटी बेनिफिट्स मिलते हैं. कंपनी ने इसे ‘सेलिब्रेशन एड-ऑन पैक’ के रूप में पेश किया है, इसलिए इसके साथ कई अतिरिक्त ऑफर भी दिए जा रहे हैं. आइए इसके फायदे जानते हैं.
SurveyJio का 100 रुपए वाला प्रीपेड प्लान
जियो के इस 100 रुपए वाले प्रीपेड पैक में ग्राहकों को 5GB डेटा मिलता है जिसकी वैलिडिटी 30 दिन है. इसके साथ ही 30 दिन के लिए JioHotstar Mobile/TV का सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध है. जियो के 9वें एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के तहत कंपनी इस प्लान के साथ कुछ खास ऑफर्स भी दे रही है:
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 7 मिनट की साउथ फिल्म, दो पड़ोसियों की खटपट वाली कहानी उड़ा ले गई नेशनल अवॉर्ड, IMDb रेटिंग भी तगड़ी
- जियो गोल्ड पर 2% अतिरिक्त लाभ, जिसे पाने के लिए +91-8010000524 पर मिस्ड कॉल देनी होगी.
- जियोहोम का नए कनेक्शन पर 2 महीने का फ्री ट्रायल.
- रिलायंस डिजिटल पर चुनिंदा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 399 रुपए की छूट.
- आजियो (Ajio) पर 1000 रुपए की न्यूनतम शॉपिंग पर 200 रुपए का डिस्काउंट.
- ज़ोमैटो पर 3 महीने का Zomato Gold.
- जियोसावन पर 1 महीने का JioSaavn Pro.
- नेटमेड्स पर 6 महीने की Netmeds First मेंबरशिप.
- ईज़मायट्रिप पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स में 2220 रुपए की छूट और होटलों पर 15% ऑफ.
5GB डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी. यह नया पैक कंपनी ने अपनी 9वीं सालगिरह पर पेश किया है. इसके अलावा जियो के पास JioHotstar बेनिफिट के साथ दो और प्रीपेड पैक उपलब्ध हैं, जिनमें से एक 195 रुपए और दूसरा 949 रुपए का है. 100 रुपए वाला यह पैक दरअसल एक डेटा वाउचर है, जिसमें लिमिटेड डेटा मिलता है लेकिन ओटीटी सब्सक्रिप्शन के लिहाज से यह काफी अच्छा विकल्प है. ग्राहक इसे जियो की आधिकारिक वेबसाइट या MyJio ऐप से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में कब लॉन्च होगा स्टारलिंक? जानें रिलीज़ डेट, प्लान्स, स्पीड, कीमत और अन्य डिटेल्स
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile