2 घंटे 7 मिनट की साउथ फिल्म, दो पड़ोसियों की खटपट वाली कहानी उड़ा ले गई नेशनल अवॉर्ड, IMDb रेटिंग भी तगड़ी
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अक्सर सस्पेंस और एक्शन थ्रिलर फिल्मों का दबदबा देखने को मिलता है, लेकिन इस बार हम आपको एक ऐसी जबरदस्त कॉमेडी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में प्रचलित भाषा की कैटेगरी में बेस्ट फिल्म का खिताब हासिल किया है. करीब 2 घंटे लंबी यह फिल्म मनोरंजन और कॉमेडी से भरपूर है, जिसकी कहानी दर्शकों को लगातार हंसाती रहती है. आइए जानते हैं इस मूवी के बारे में विस्तार से और यह किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है.
Surveyओटीटी पर मस्ट-वॉच कॉमेडी फिल्म
यह फिल्म साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसका प्लॉट दो पड़ोसियों की खटपट के इर्द-गिर्द घूमता है. कहानी एक नवविवाहित कपल से शुरू होती है, जो शादी के बाद नए घर में शिफ्ट होते हैं. वहीं, उनका पड़ोसी काफी झगड़ालू स्वभाव का होता है और घर के सामने किसी को गाड़ी खड़ी करने या सामान रखने की इजाज़त नहीं देता.
शुरुआत में दोनों परिवारों के बीच सबकुछ नॉर्मल चलता है, लेकिन जैसे ही दोनों के घर नई कार आती हैं, पार्किंग को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो जाता है. इसी टकराव से फिल्म का असली मज़ा शुरू होता है. अब तक आप समझ ही गए होंगे कि यहां बात तमिल फिल्म ‘पार्किंग’ की हो रही है.
रामकुमार बालाकृष्णन द्वारा निर्देशित पार्किंग में इंदुजा रविचंद्रन, हरीश कल्याण, एम.एस. भास्कर और प्रथाना नाथन जैसे कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है. दर्शक इस मूवी को हिंदी भाषा में भी जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. यह फिल्म कुल 2 घंटे और 7 मिनट की है.
नेशनल फिल्म अवॉर्ड में जीत
दिल्ली में आयोजित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में पार्किंग को बेस्ट तमिल फिल्म कैटेगरी में सम्मानित किया गया. कुल मिलाकर, यह फिल्म एक हल्की-फुल्की और मजेदार कॉमेडी है, जिसे आपको ओटीटी पर एक बार ज़रूर देखना चाहिए. इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा आप IMDb पर मिली 7.8/10 की शानदार रेटिंग से भी लगा सकते हैं.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile