Jio का नया धमाका! फ्री में IPL देखने का कर दिया तगड़ा जुगाड़, देखकर बाग-बाग हुए यूजर्स

HIGHLIGHTS

Jio अपने प्रीपेड प्लांस के साथ फ्री JioHotstar सब्स्क्रिप्शन ऑफर करेगा।

यूजर्स जियोहॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन के साथ क्रिकेट देख सकते हैं।

जियो अपने 100 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के साथ 90 दिनों के लिए 5GB डेटा और जियोहॉटस्टार का एक्सेस देता है।

Jio का नया धमाका! फ्री में IPL देखने का कर दिया तगड़ा जुगाड़, देखकर बाग-बाग हुए यूजर्स

Reliance Jio ने अपने ग्राहकों का मनोरंजन करने के लिए और फ्री में IPL दिखाने के लिए यह घोषणा की है कि यह अपने प्रीपेड प्लांस के साथ फ्री JioHotstar सब्स्क्रिप्शन ऑफर करेगा। भारत में इस साल की शुरुआत में हुए JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर के बाद यूजर्स जियोहॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन के साथ क्रिकेट देख सकते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

वैसे तो आप इस OTT प्लेटफॉर्म का सब्स्क्रिप्शन अलग से भी खरीद सकते हैं, लेकिन अगर आप प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके अलावा, अगर आप एक Jio ग्राहक हैं, तो आपको JioHotstar का एकदम फ्री एक्सेस मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13 के 5 जादुई फीचर्स, जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप

JioHotstar फ्री सब्स्क्रिप्शन

जियोहॉटस्टार का एक्सेस जियो के ग्राहकों को उन प्रीपेड प्लांस के साथ फ्री मिलेगा जो 299 रुपए या इससे ऊपर की कीमत पर आते हैं। यूजर्स 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार का कॉन्टेन्ट देख सकेंगे और साथ ही 4K में क्रिकेट एक्शन भी स्ट्रीम कर सकेंगे। यूजर्स को यह ऑफर 17 मार्च, 2025 यानि आज से मिलना शुरू होगा।

Jio का कहना है कि जिन यूजर्स के पास पहले से एक एक्टिव प्रीपेड पैक है वो JioHotstar सब्स्क्रिप्शन के लिए 100 रुपए वाले ऐड-ऑन पैक के साथ रिचार्ज कर सकते हैं। ध्यान दें कि यह ऑफर केवल 31 मार्च, 2025 तक रहने वाला है। यह ऑफर मौजूदा और पुराने दोनों यूजर्स के लिए है।

जियो अपने 100 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के साथ 90 दिनों के लिए 5GB डेटा और जियोहॉटस्टार का एक्सेस देता है। इस प्लान का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक बेस एक्टिव प्रीपेड प्लान की जरूरत होगी। अगर जियो के 2GB डेली देता प्लान के साथ रिचार्ज करते हैं, तो आपको न केवल जियोहॉटस्टार फ्री में ऑफर किया जाएगा, बल्कि साथ में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा।

इस ऑफर के तहत यूजर्स के लिए JioHotstar पैक को 22 मार्च, 2025 से एक्टिवेट किया जाएगा। यह वही दिन है जब RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) और KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) के भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पहला मैच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: फुलेरा की पंचायत-4 सीजन के रिलीज से पहले ही देख डालें ये 5 कॉमेडी ड्रामा, भूल जाएंगे ‘बनराकस’ का बवाल और ‘सचिव जी’ का भोलापन

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo