Reliance Jio, जो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, के पास एक ऐसा प्रीपेड प्लान है जो कम इनकम वाले यूज़र्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. यह प्लान 200 रुपए से भी कम कीमत में उपलब्ध है. इतना ही नहीं, इसे केवल यूज़र ही नहीं बल्कि जियो खुद भी अपनी वेबसाइट पर “affordable” यानी किफायती प्लान के तौर पर लिस्ट कर चुकी है.
हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं, वह 189 रुपए वाला प्रीपेड प्लान है. यह बाजार में मौजूद उन गिने-चुने प्लान्स में से एक है जिसे वाकई किफायती कहा जा सकता है, क्योंकि इसमें डेटा, वॉयस कॉलिंग और एसएमएस जैसी सभी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे आपका सिम पूरी तरह एक्टिव रह सकता है.
जियो के 189 रुपए वाले प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, कुल 300 SMS और 2GB डेटा मिलता है. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह डेटा एक साथ दिया जाता है, यानी यह डेली डेटा नहीं है. इसके अलावा, इस प्लान में JioTV और JioAICloud जैसी ऐड-ऑन सेवाएं भी शामिल हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. तय डेटा लिमिट (FUP) खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है.
फिलहाल यह रिलायंस जियो की ओर से उपलब्ध सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है जिससे यूज़र्स अपना सिम एक्टिव रख सकते हैं. हालांकि, अगर तुलना की जाए तो बीएसएनएल (BSNL) और वोडाफोन आइडिया (Vi) जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स के पास इससे भी सस्ते प्लान उपलब्ध हैं. लेकिन इन प्लान्स को लेने वाले यूज़र्स आमतौर पर लो-पेइंग कस्टमर कैटेगरी में आते हैं, जिन्हें टेलीकॉम कंपनियां अपनी प्राथमिकता में नहीं रखतीं.
भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री फिलहाल अपने एवरेज रेवेन्यु पर यूज़र (ARPU) को बढ़ाने के लक्ष्य पर काम कर रही है, और इसी कारण समय-समय पर टैरिफ हाइक यानी रिचार्ज दरों में बढ़ोतरी की जा रही है. बताया जा रहा है कि अगली टैरिफ हाइक 2026 में होगी और इस बार इसकी प्रक्रिया पहले से थोड़ी अलग होगी.