200 दिन तक बिंदास चलता है Jio का ये प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ JioHotstar भी, डेटा इतना कि यूज़ करते-करते थक जाओगे
इस जियो प्लान में 200 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉल मिलती हैं.
JioTV, 50GB क्लाउड और 90 दिन का JioHotstar फ्री है.
डेटा लिमिट खत्म होने पर स्पीड 64Kbps हो जाती है.
Reliance Jio इस समय देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी मानी जाती है, जिसके पास लगभग 48 करोड़ एक्टिव यूज़र्स हैं. इतने बड़े यूजर बेस के साथ ही Jio के पास रिचार्ज प्लान्स का एक बहुत बड़ा पोर्टफोलियो भी है. ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी ने अपने प्लान्स को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा हुआ है.
Surveyपिछले कुछ समय में लंबे समय तक चलने वाले प्लान्स की डिमांड तेज़ी से बढ़ी है. इसी ट्रेंड को देखते हुए जियो ने अपने पोर्टफोलियो में लंबी वैलिडिटी वाले कई नए विकल्प शामिल किए हैं. इन प्लान्स में से एक ऐसा भी है, जो 6 महीने से ज्यादा समय तक आपकी दोबारा रिचार्ज कराने की चिंता को दूर कर देता है.
Jio के लॉन्ग-वैलिडिटी प्लान्स
Jio के प्लान्स में अब 70 दिन, 72 दिन, 90 दिन, 98 दिन, 336 दिन और 365 दिन की वैलिडिटी वाले कई विकल्प मौजूद हैं. इसके अलावा एक प्लान ऐसा भी है, जिसमें आपको एक बार रिचार्ज करने पर पूरे 200 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.
Jio का 200 दिन वाला प्लान
अगर आप बार-बार रिचार्ज कराने से बचना चाहते हैं, तो जियो का 2025 रुपए वाला प्लान आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए इस प्रीपेड प्लान में 200 दिनों की लंबी वैलिडिटी दी जा रही है. इस अवधि में आपको सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, जिससे आप बिना किसी रुकावट के जितनी मर्ज़ी बातें कर पाएंगे. इसके साथ ही हर दिन 100 एसएमएस भी बिल्कुल मुफ्त मिलते हैं.
डेटा यूज करने वालों के लिए भी यह प्लान काफ़ी लाभदायक है, क्योंकि इसमें कुल 500GB डेटा मिलता है, यानी रोजाना 2.5GB हाई-स्पीड डेटा का लाभ दिया जाता है. डेली लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps होजाती है. हालांकि, एलिजिबल ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता रहेगा. जियो ने इसे अपने Best 5G Plan के तौर पर लिस्ट किया है.
OTT बेनिफिट
मनोरंजन पसंद करने वालों के लिए भी इस प्लान में फायदे हैं. इसमें JioTV का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, साथ ही 50GB JioAIcloud स्टोरेज का भी बेनिफिट शामिल है. इतना ही नहीं, इस प्लान के साथ कंपनी 90 दिनों के लिए OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल फ्री में दे रही है. ध्यान दें कि यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है. एक महीने का रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को दूसरे और तीसरे महीने का जियो हॉटस्टार बेनिफिट पाने के लिए प्लान खत्म होने के 48 घंटों के अंदर दोबारा रिचार्ज करना होगा.
यह भी पढ़ें: मस्ट वॉच हैं ओटीटी की ये 5 कॉमेडी वेब सीरीज, हंसा-हंसा कर दुखा देती हैं पूरे परिवार का मुंह
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile