भूल जाओगे ‘पंचायत’ का ‘बनराकस’, IMDb पर 9.1 रेटिंग वाली ये वेब सीरीज कर देगी लोटपोट.. गिर गिर कर हंसेगा पूरा परिवार
अगर आप दिल को छू लेने वाली कहानियों, जिंदादिल किरदारों और देसी ह्यूमर के शौक़ीन हैं तो आपको इस तरह के रंग से भरी वेब सीरीज भी बेहद पसंद आती होंगी! ऐसे में अगर आप Panchayay Season 4 को देख चुके हैं और Panchayat Season 5 का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे हैं तो आप TVF (The Viral Fever) की कुछ अन्य वेब सीरीज का आनंद भी ले सकते है, जो आपको हंसाने के साथ साथ आपको ह्यूमर की एक नई ही दुनिया में प्रवेश करवा देने वाली हैं. आज मैंने आपको पांच और बेहतरीन TVF (The Viral Fever) वेब सीरीज आदि के बारे में बताने वाला हूँ, जो Panchayat Web Series की खूबसूरती और किरदारों को भी पीछे छोड़ दें? ये सीरीज न सिर्फ देसी अंदाज में बनाई गई हैं, बल्कि हर कहानी में ऐसा अपनापन और ह्यूमर है जो सीधा दिल तक पहुंचता है. इनमें से कई ने IMDb पर Panchayat से भी बेहतर रेटिंग हासिल की है, और हर एक सीरीज अपनी खासियतों के कारण दर्शकों का दिल जीतती है.
Surveyतो चलिए, जानते हैं TVF (The Viral Fever) की वो पांच जबरदस्त वेब सीरीज जो आपको पूरी तरह से आकर्षित करके अपने आगोश में ले सकती हैं. यह आपको ही नहीं बल्कि आपके पूरे परिवार को हंसा हंसा कर लामालेट कर देने वाली हैं. इन्हें देखकर मुझे आशा है कि आपकी ख़ुशी का कोई पारावार नहीं होने वाला है.
Gullak
कहां देखें: SonyLIV
IMDb रेटिंग: 9.1
गुल्लक एक मिश्रा परिवार की कहानी है, जिसे एक गुल्लक की नजर से बताया गया है. इस परिवार के मुखिया संतोष मिश्रा, उनकी पत्नी शांति देवी, और उनके दो बेटे Annu और Aman की जिंदगी के छोटे-छोटे संघर्ष, खुशियाँ और झगड़े इस वेब सीरीज को बेहद खास बनाते हैं. ये कहानी आपको अपने बचपन और परिवार की याद दिला देगी. इस कहानी में आपको कई एपिसोड ऐसे मिलने वाले हैं जो आपको हंसाने के साथ साथ रुला भी देने वाले हैं. आप अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर Panchayat से भी ज्यादा IMDb वाले इस शो को देख सकते हैं.
Aspirants
कहां देखें: Amazon Prime Video
IMDb रेटिंग: 9.2
यह सीरीज तीन दोस्तों की कहानी को हमारे सामने रखती है, जो UPSC की तैयारी में लगे हैं. उनकी दोस्ती, मुक़ाबलेबाज़ी और जद्दोजहद को इतनी खूबसूरती से पेश किया गया है कि इसे देख कर आप एक अलग ही दुनिया में खो जाएंगे. नवीन कस्तूरिया, शिवांकीत परिहार और अभिलाष थपलियाल का अभिनय इसे और भी दमदार बनाता है. इस कहानी को भी TVF (The Viral Fever) की और से निर्मित किया गया है और इसकी IMDb रेटिंग भी पंचायत से ज्यादा है.
Tripling
कहां देखें: ZEE5
IMDb रेटिंग: 8.5
यह तीन भाई-बहनों की कहानी जो अचानक अपने अलग होने के फैसले के बीच एक साथ मनाली रोड ट्रिप पर निकल जाते हैं. इस सफ़र में उनकी पुरानी यादें, मतभेद और प्यार सब सामने आता है. यह एक दिल छू लेने वाली, हंसी और भावनाओं से भरपूर वेब सीरीज है. आपको इसे भी अपने परिवार के साथ बैठकर देखना चाहिए.
Kota Factory
कहां देखें: Netflix
IMDb रेटिंग: 9.0
अगर आप पंचायत वेब सीरीज के बड़े फैन हैं तो इस कहानी के Jitu Bhaiya को देखते हुए आपको सचिव जी याद आ जाने वाले हैं, इस कहानी में पंचायत वाले सचिव जी एक टीचर और मेंटर के तौर पर देखे जा सकते हैं. इस खानी में आप युवाओं की जिंदगियों और संघर्षों आदि को करीब से महसूस कर सकते हैं. यह सीरीज कॉमेडी और संवेदनशीलता का शानदार मेल है. इसका निर्माण भी TVF (The Viral Fever) की और से ही किया गया है.
Ye Meri Family
कहां देखें: Amazon Prime Video
IMDb रेटिंग: 8.9
1990 के दशक में सेट यह कहानी आपके बचपन को ताज़ा कर देगी। स्कूल के दिन, परिवार की मस्ती और दोस्तों के साथ बीती यादें इस सीरीज के हर एपिसोड में ताज़ा हो उठती हैं. ये वेब सीरीज आपको अपने बचपन में ले जाएगी. आपको इस कहानी को अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देखना चाहिए.
इन पांच TVF (The Viral Fever) वेब सीरीज का हर सीजन और एपिसोड आपके दिल को छू जाएगा, आपकी मुस्कान लौटाएगा और कभी-कभी आपको थोड़ा भावुक भी कर देने वाला है. अगर आप Panchayat के दीवाने हैं, तो ये सीरीज आपकी बिंज-वॉच लिस्ट में जरूर होनी चाहिए.
जैसे Panchayat की गहराई और देसीपन आपको बांध के रखता है, वैसे ही ये सीरीज भी आपके दिल के बेहद करीब होंगी, आप इन्हें विभिन्न OTT प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से देख सकते हैं. इन वेब सीरीज की IMDb रेटिंग भी तथ्य है कि इनके कंटेंट में क्वालिटी और कहानी दोनों काबिले तारीफ़ हैं, इसलिए ये सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि एक अनुभव भी हैं.
इसलिए अगर आप नई कहानियों, मजेदार किरदारों और जिंदगी के सरल, लेकिन सच्चे रंगों में रंगी वेब सीरीज की तलाश में हैं, तो इन पांच TVF (The Viral Fever) की शानदा सीरीज को जरूर देखें. ये आपसे कुछ ऐसे कनेक्शन बनाएंगी, जिन्हें आप लंबे समय तक याद रखेंगे.
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile