आइडिया 1 मार्च से शुरू करेगी VoLTE सेवाएं

आइडिया 1 मार्च से शुरू करेगी VoLTE सेवाएं
HIGHLIGHTS

आइडिया की VoLTE सेवाएं 4 दूरसंचार सर्किलों के 30 से ज्यादा शहरों में शुरू की जाएंगी.

देश के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर में से एक आइडिया सेलुलर ने वॉयस ओवर एलटीई (वीओएलटीई) सेवाएं लांच करने की घोषणा की है, जो चुने गए बाजारों में 1 मार्च से शुरुआती तौर पर केवल कंपनी के कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट में मिल रहे हैं प्रोडक्ट्स

आइडिया की वीओएलटीई सेवाएं 4 दूरसंचार सर्किलों के 30 से ज्यादा शहरों में शुरू की जाएंगी, जिसमें कोच्चि, त्रिवेंद्रम, कालीकट, पुणे, गोवा, नासिक, नागपुर, अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और हैदराबाद शामिल हैं। आइडिया ने अप्रैल तक देश के सभी 20 सर्किल (4जी) में वीओएलटीई सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई है।

शुरुआत में यह सेवा केवल कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होगी, जिसके तहत मानक वॉयस कॉल की तुलना में अल्ट्रा हाई डेफिनेशन कॉल गुणवत्ता प्रदान की जाएगी। उच्च गति 4जी नेटवर्क पर आइडिया की वीओएलटीई सेवाएं वॉयस सेवाओं के साथ ही अबाधित इंटरनेट अनुभव एकसाथ मुहैया कराएगी। 

पहले चरण में आइडिया मार्च के पहले पखवाड़े में 4 सर्किल में वीओएलटीई सेवाएं शुरू करेगी, जिनमें महाराष्ट्र और गोवा, केरल, गुजरात और आंध्र प्रदेश व तेलंगाना शामिल हैं। 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo